Natural Hair Dye: सफेद बालों को काला करने के लिए अपनाएं ये दो नेचुरल उपाय, घर पर आसानी से बनाएं हेयर डाई

Home Remedies For Grey Hair: उम्र बढ़ने के लक्षण आपकी स्किन (Skin) और बालों (Hair) पर दिखाई देते हैं. बाल सफेद होने पर आप उन्हें काला करने के लिए डाई का इस्तेमाल करते हैं. सफेद बाल (Grey Hair) कम उम्र भी कई कारणों से होते हैं, लेकिन बालों का समय से पहले सफेद होना एक ऐसी चीज है जो आपको हर दिन परेशान कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Natural Hair Dye: लॉकडाउन में घर पर चाय और कॉफी से बनाएं हेयर डाई
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लॉकडाउन में सफेद बालोंं को काला करने के लिए घर पर बनाएं डाई.
इन 4 घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर पाएं काले और घने बाल.
यहां जानें नेचुरल तरीके से हेयर डाई बनाने के 2 तरीके.

Natural Hair Dye At Home: उम्र बढ़ने के लक्षण आपकी स्किन (Skin) और बालों  (Hair) पर दिखाई देते हैं. बाल सफेद होने पर आप उन्हें काला करने के लिए डाई का इस्तेमाल करते हैं. सफेद बाल (Grey Hair) कम उम्र भी कई कारणों से होते हैं, लेकिन बालों का समय से पहले सफेद होना एक ऐसी चीज है जो आपको हर दिन परेशान कर सकती है. काले और हेल्दी बाल किस को अच्छे नहीं लगते हैं. सफेद बाल आपके आत्मविश्वास को भी कम कर सकते हैं. अगर आपके बाल 25 साल की उम्र से पहले सफेद हो जाते हैं, तो इसे बालों का समय से पहले सफ़ेद होना कहा जा सकता है. समय से पहले बूढ़ा होने के संकेत विटामिन बी 12की कमी या आयरन की गंभीर कमी  (Deficiency Vitamin B 12) के कारण हो सकते हैं. इस समय लॉकडाउन में सैलून न खुलने की वजह से सफेद बालों को कलर करा पाना भी मुमकिन नहीं है, तो आप नेचुरल तरीके से अपने बालों को काला कर सकते हैं. यहां जानें घर पर कैसे सफेद बालों को करें काला...

5 दालों, चने की दाल, अरहर, मूंग, उड़द या मसूर में से कौन सी दाल है स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद

नेचुरल तरीके से बालों को काला करने के लिए घर पर बनाएं हेयर डाई

- टी बैग हेयर डाई 
- 1 लीटर पानी
- 10 चम्मीच चाय की पत्ती/टी बैग

कैसे बनाएं चाय का हेयर डाई | How To Make Tea Hair Dye

- एक पैन में पानी डालकर खौलाना शुरू करें. 
- फिर उसमें चाय की पत्ती डालें. 
- आंच को मध्यंम रखें और चाय को अच्छी तरह से खौलने दें. 
- फिर गैस बंद करें और चाय के पानी को ठंडा होने दें. 
- उसके बाद एक हेयर ब्रश की मदद से इसे अपने बालों समेत जड़ों में लगाएं.
- इस घोल को नहाने से 30 मिनट पहले लगाना है और फिर बालों को गुनगुने पानी से धोना है.

हर महिला को जरूर करना चाहिए ये एक योगासन, डेली रुटीन में शामिल कर मिलेंगे कई कमाल के फायदे

Advertisement
Natural Hair Dye At Home: बालों का घर बैठे घरेलू नुस्खों की मदद से डाई किया जा सकता है

कॉफी हेयर डाई | Coffee Hair Dye

- 1 लीटर पानी
- 10 चम्मच चाय की पत्ती
- 6 चम्मच कॉफी

क्या डायबिटीज में आम खाने से बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

- एक पैन में पानी और चाय की पत्ती डालें. 
- इसे अच्छी तरह से खौलाएं और फिर उसमें कॉफी पाउडर मिक्स करें. 
- इस मिश्रण को 5 मिनट के लिए उबालना है. 
- गैस बंद करें और घोल को ठंडा होने के लिए छोड दें.
- मिश्रण को छान लें और फिर इसे बालों में लगाएं
- 30 मिनट के बाद अपने बालों को साफ पानी से धो लें.

गर्मियों में बनाएं तिल के तेल का फेस और Hair Mask, मिलेगी ग्लोइंग स्किन, Hair Fall, डैंड्रफ से मिलेगा छुटकारा

Advertisement

सफेद बालों को इन घरेलू नुस्खों से बनाएं काला | Make White Hair Black With These Home Remedies

- सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए दही का इस्तेमाल किया जा सकता है. 
- लौकी को सुखाकर नारियल तेल में उबाल लें और रोजाना बालों पर लगाने से भी फायदेमंद हो सकता है.
- अदरक को कद्दूकस से कसकर शहद के रस में मिला लें, और रोजाना बालों पर लगाएं.
- बालों को सफेद होने से रोकने के लिए 1/2 कप नारियल तेल या जैतून के तेल को हल्का गर्म करें और बालों में लगाने से फायदा हो सकता है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कारगर हैं ये 5 जड़ी बूटियां, आज से ही डाइट में करें शामिल

तेजी से कम करना है वजन, रोज करें ये 5 योगासन, पेट की चर्बी भी होगी गायब

Bathing Mistakes: इन 5 काम को करने के बाद कभी नहीं नहाना चाहिए, जानें क्यों?

Weight Loss के सबसे बेस्ट तरीके ढूंढ रहे हैं? भोजन करने के बाद वॉकिंक करने के साथ ये घरेलू नुस्खे घटाएंगे एक्स्ट्रा चर्बी!

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension पर America से लेकर China के बयान आए सामने, क्या बोले World Leaders