Holi 2023: होली से पहले और बाद में कैसे करें बालों की देखभाल, इस तरह करें Hair Care

Holi Hair Care Tips: होली रंगों का त्योहार होता है. जहां इनसे खेलने में मजा तो आता है लेकिन इसके साथ ही एक चिंता जो सभी को सताती है कि रंगों से बाल डैमेज होते हैं उनको कैसे बचाएं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
होली के रंगों से बालों की कैसे करें देखभाल.

Holi Hair Care Tips: होली का त्योहार जल्द ही आने वाला है. रंगो से भरा यह त्योहार लोगों के जीवन में रंग और उमंग भरकर लाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर उनके जीवन को रंगो से भरे रहने की कामना करते हैं. जहां रंग से भरे चेहरे आपको देखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन उनसे बाल और स्किन डैमेज भी होते हैं. इस एक्साइटमेंट में हम अपने बालों पर ध्यान नहीं देते और नतीजतन रंगों की वजह से बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं. 

रंगों में पाए जाने वाले केमिकल स्किन और बालों को ड्राई कर देते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आप अपने बालों की सुरक्षा कैसे करेंगे. 

Hair Care: बाल धोने में आता है आलस, तो इन टिप्स को अपनाएं और रखें बालों को क्लीन, नहीं होंगे बेजान

बालों को कैसे डैमेज करता है रंग

दरअसल जब रंग बालों पर पड़ता है तो यह स्कैल्प पर भी जाता है. क्योंकि हमारे बाल कई परतों से बने होते हैं, ऐसे में रंग हमारी इन परतों पर जम जाता है. धोने के बाद भी पूरी तरीके से यह नहीं निकलते जिस वजह से हमारे बाल ड्राई और बेजान नजर आते हैं. 

होली से पहले और बाद में कैसे करें बालों की देखभाल

ऑयलिंग करें

रंग खेलने से पहले अपने बालों पर तेल की मालिश जरूर करें, इससे आपके बालों को मॉइश्चराइजर मिलेगा और ये बालों पर एक परत बना देगा जिससे रंग सीधे आपके बालों के संपर्क में नहीं आएगा और बालों को कुछ हद तक सुरक्षा मिलेगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

बालों को बांध लें

ध्यान रखें की तेल लगाने के बाद आप बालों को अच्छी तरह से बांध लें, खुले बालों में होली खेलने से बचे. ऐसा करने से आपके ऊपरी बाल ही रंगों के संपर्क में आएंगे और आपके बाल कम मात्रा में डैमेज होंगे.

Advertisement

बालों को अच्छी तरह से धुलें

ध्यान रखें कि रंग खेलने के बाद आपको बालों को अच्छी तरह से धोना है. पहले आप पानी की मात्रा से जितना हो सके रंगों को निकाल दें उसके बाद 1-2 बार बालों को अच्छे से धुलें जब तक उनसे रंग निकलना बंद ना हो जाएं. 

एक बात जो आपको ध्यान रखनी है कि रंग खेलने के बाद बालों को धुलकर फिर से उनमें तेल लगा लें. इस तरह से आप अपने बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article