आपकी हाइट के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन, जानिए BMI Scale को कैसे करना है कैल्क्यूलेट

BMI Scale: बीएमाई महिला और पुरूषों में अलग- अलग होता है. इसके साथ ही आप इस फॉर्मूले से अपना वेट नापने के बाद किसी भी नतीजे पर न पहुंचें बल्कि डॉक्टर को दिखा कर सलाह जरूर लें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हाइट के हिसाब से कितना वजन होना चाहिए.

Weight Chart by Height: क्या आप जानते हैं कि आपका वजन और आपकी हाइट एक-दूसरे से कनेक्टेड होती है? अपनी हाइट के हिसाब से आप अपने वजन का अंदाजा लगा सकते हैं कि आप ओवर वेट हैं या अंडर वेट. अमूमन वजन नापने के लिए बीएमआई यानी बॉडी मॉस इंडेक्स का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके लिए एक फॉर्मूला यूज किया जाता है. तो आइए जानते हैं बीएमआई निकालने का फॉर्मूला क्या है.

फॉर्मूला

बीएमआई का मतलब होता है लंबाई और वजन का बैलेंस होना. इसको निकालने के लिए किसी व्यक्ति की हाइट और वेट को इसके फॉर्मूले में रखना होता है. 

बीएमआई = वजन / उंचाई (मीटर में) का वर्ग
या
बीएमआई = वजन / (ऊंचाई X ऊंचाई)

मान लीजिए अगर किसी की वजन 60 किलो है और हाइट 5 फुट यानि 1.53 मीटर है तो उसका बीएमआई 25.54 होगा.

  • अगर किसी का बीएमआई 18.5 से नीचे हैं तो उसे अंडरवेट माना जाएगा.
  • अगर किसी का बीएमआई 18.5 से 24.9 के बीच है तो यह परफेक्ट वेट है.
  • अगर किसी का बीएमआई 25 से 29.9 के बीच है तो उसका वजन बढ़ा हुआ है.
  • अगर किसी का बीएमआई 30 से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि उसे मोटापा की बीमारी है.

बता दें कि ये बीएमाई महिला और पुरूषों में अलग- अलग होता है. इसके साथ ही आप इस फॉर्मूले से अपना वेट नापने के बाद किसी भी नतीजे पर न पहुंचें बल्कि डॉक्टर को दिखा कर सलाह जरूर लें. वो आपको इस बारे में सही जानकारी देंगे कि आपको कैसे खुद को फिट रखना है और आप अंडर वेट हैं या ओवर वेट.

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग