आंखों में दिख जाते हैं Heart Attack के ये 4 लक्षण, गलती से भी इन्‍हें इग्नोर ना करें

पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसलिए लोग इसे लेकर सचेत हो रहे हैं और इसके लक्षणों को गंभीरता से ले रहे हैं. चूंकि हार्ट अटैक में बचने की उम्मीद कम होती है इसलिए समय से इसके लक्षणों की पहचान ही इससे बचाव का उपाय माना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जानिए आंखों में किस तरह दिखते हैं हार्ट अटैक के लक्षण

Heart Attack Symptoms: हार्ट अटैक की गंभीरता से हर कोई वाकिफ है. चाहे पुरुष हो या महिला, हार्ट अटैक आने पर जीवन का बचना आसान नहीं है. इसलिए इसके लक्षणों के प्रति गंभीरता होनी चाहिए. समय-समय पर डॉक्टर्स इसके लक्षणों के बारे में बताते रहते हैं, जिनके प्रति जागरुकता हो तो जीवन बचाया जा सकता है. विशेषज्ञ हार्ट अटैक के पीछे आधुनिक जीवनशैली और खराब खानपान को प्रमुख कारण मानते आए हैं. हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में कई तरह के लक्षण दिख सकते हैं, इनमें से कुछ लक्षण आंखों में भी दिखते हैं. इस लेख में जानें इन लक्षणों के बारे में.

आंखों में दिखते हैं हार्ट अटैक के ये लक्षण (Heart attack eye symptoms)

जब भी हार्ट अटैक आने वाला होता है, तो उससे कुछ सप्ताह पहले आंखों में खास तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. इन लक्षणों के दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और उचित जांच करानी चाहिए. जानें ऐसे ही 4 लक्षणों के बारे में-  

1. हार्ट अटैक आने से पहले आंखों में जो पहली स्थिति दिखती है, वो होती है अचानक दिखना बंद हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हार्ट अटैक आने से पहले आंखों में खून की सप्लाई करने वाली रेटिना ब्लॉक हो जाती है.
2. हार्ट अटैक से पहले कई लोगों की आंखों में पीलापन बढ़ता हुआ देखा गया है. कई लोगों की आईलिड के पास पीले रंग की प्लैक चढ़ी दिख सकती है.
3. कई लोगों की आंखों में दर्द और तनाव बढ़ा देखा गया है. ब्लड क्लॉटिंग डिसऑर्डर की वजह से ऐसा हो सकता है क्योंकि हार्ट अटैक से पहले आंखों तक ब्लड पहुंचाने वाली नसों में ब्लॉकेज आ सकता है.
4. हार्ट अटैक से पहले कई लोगों की आंखों की ब्लड वेसल्स डैमेज हो सकती हैं. ऐसा अचानक हो तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए.

Also Read: अरे भई! कमाल हो जाएगा अगर सर्दियों में सुबह खाली पेट इस चीज के साथ पी लिया गर्म पानी, कई किलो घटेगा वजन, स्किन पर आएगा निखार

कब आता है हार्ट अटैक

हार्ट अटैक को साधारण भाषा में समझें तो यह तब होता है जब हृदय की धमनियों में ब्लॉकेज हो जाती है. दिल के मांसपेशियों को इस कारण ऑक्सीजन और खून की आपूर्ति सही तरह से नहीं हो पाती है.

हार्ट अटैक के अन्य लक्षण

हार्ट अटैक के कई और लक्षण भी हो सकते हैं. इसमें सीने में तेज दर्द उठना, सीने में जलन का एहसास होना या भारीपन महसूस होना. हार्ट अटैक के किसी भी लक्षण को नजरअंदाज करना जानलेवा होता देखा गया है.

Advertisement

सर्दियों में कैसे रखें ख्‍याल

जानकार कहते हैं कि सर्दियों में हार्ट अटैक का ज्यादा खतरा होता है. इसलिए इस मौसम में पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें. खुद को फिट रखने के लिए योग करें. अगर हाई बीपी या कोलेस्ट्रॉल या डायबिटीज जैसी बीमारी है तो इन्‍हें कंट्रोल में रखें. समय-समय पर खून की जांच कराते रहें. उपरोक्त कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News | Delhi-NCR Rain | Rajasthan Rain |JK Flood | PM Modi | Rahul Gandhi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article