सावधान! अगर आप भी करते हैं Earbuds से कान साफ तो हो सकती हैं ये समस्याएं

Health Care Tips: ईयर वैक्स एक प्राकृतिक पदार्थ है जो आपके कानों द्वारा खुद को धूल, सूक्ष्मजीवों, पानी और कणों से बचाने के लिए बनाया जाता है. इसे हटाने के लिए ईयर बड का इस्तेमाल करने पर कई समस्याएं हो सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Health Care Tips: ईयरबड का इस्तेमाल इस वजह से करना है खतरनाक.

ईयर बड्स का इस्तेमाल करना आम बात है. ईयर वैक्स को साफ करने के लिए हर किसी ने इसे कभी न कभी इस्तेमाल किया होगा. हालांकि बहुत से जानकार ईयरबड का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह देते हैं. दरअसल, ईयर वैक्स एक प्राकृतिक पदार्थ है जो आपके कानों द्वारा खुद को धूल, सूक्ष्मजीवों, पानी और विदेशी कणों से बचाने के लिए बनाया जाता है. इसे हटाने के लिए ईयर बड का इस्तेमाल करने पर कई समस्याएं हो सकती हैं. ऐसे में यहां हम कुछ कारण बता रहे हैं कि आपको अपने कानों को साफ करने के लिए ईयरबड्स के इस्तेमाल से क्यों बचना चाहिए?

जानें ईयरबड्स का इस्तेमाल क्यों है खतरनाकः

1. ईयर बड्स मोम को पीछे धकेलते हैं-
ईयरबड्स का इस्तेमाल कानों के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए सही है लेकिन कानों के अंदरूनी हिस्से को साफ करने से वैक्स ईयर कैनाल में गहराई तक चला जाता है. कभी-कभी ईयर वैक्स के साथ बाहरी कण भी अंदर चले जाते हैं. कई बार ईयरड्रम को भी इससे क्षति पहुंच सकती है जो कान में दर्द और सुनने की क्षमता कम होने का कारण बन सकता है. 

Yoga For Insomnia: अच्छी नींद न आने से परेशान हैं तो अपनाएं ये 7 योगासन, अनिद्रा से मिलेगी राहत

Advertisement



2. कानों में मोम को हटाने का मैकेनिज्म होता है-
सफाई के लिए आपके कानों का अपना तंत्र है. आमतौर पर, जब आप शॉवर लेते हैं तो आपके कान साफ हो जाते हैं क्योंकि पानी और साबुन आपके कानों में जाता है और जमे हुए मैल को ढीला कर देते हैं. इससे ढीला मोम अपने आप निकल जाता है. जबड़े के मूवमेंट से भी मोम बाहर आ जाता है, इसलिए ईयर बड्स के इस्तेमाल की ज्यादा जरूरत ही नहीं पड़ती. 

Advertisement

Sleeping Reverse Effect: आपकी भी तो नहीं उल्टा सोने की आदत, जानें हैरान करने वाले नुकसान

3. कान में ड्राइनेस की समस्या हो सकती है
ईयर वैक्स आपके कानों की त्वचा को चिकनाई देता है, इसलिए ईयरबड का इस्तेमाल कर जब आप वैक्स हटाते हैं तो त्वचा रूखी हो जाता है. इससे उसमें खुजली हो सकती है और आपके कानों में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. 

Advertisement

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा