जेनेरिक संस्करणों के कारण भारत में डायबिटीज की दवा की कीमत में भारी कटौती, अब इतने रुपये में मिलेगी

ग्लेनमार्क फार्मा के अध्यक्ष आलोक मलिक ने कहा, "ग्लेम्पा श्रेणी की यह नई दवा टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को किफायती और प्रभावी इलाज का विकल्प देगी, जिससे हार्ट डिजीज से प्रभावित मरीजों का भी बेहतर तरीके से मैनेज हो सकेगा."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Generic Diabetes Drug: पहले इस दवा की एक गोली लगभग 60 रुपये में मिलती थी.

एम्पाग्लिफ्लोजिन नामक डायबिटीज की एक सामान्य दवा की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. अब इसकी कीमत पहले के मुकाबले लगभग दसवां हिस्सा रह गई है. यह बदलाव तब आया जब कई कंपनियों ने इस दवा के जेनेरिक संस्करण बाजार में उतारे. एम्पाग्लिफ्लोजिन को जर्मन दवा कंपनी बोहरिंगर इंगेलहाइम (बीआई) ने विकसित किया था और यह जारडियांस नाम से बेची जाती है. यह मुंह से ग्रहण करने वाली दवा है, जो टाइप-2 डायबिटीज के रोगियों के रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) को कंट्रोल करने में मदद करती है.

60 की बजाय लगभग 6 रुपये में मिलेगी दवा

पहले इस दवा की एक गोली लगभग 60 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत केवल 5.5 रुपये प्रति गोली हो गई है. यह कटौती तब संभव हुई जब मैनकाइंड, अल्केम और ग्लेनमार्क जैसी कंपनियों ने इसके जेनेरिक संस्करण बाजार में लॉन्च किए.

यह भी पढ़ें: किसी वरदान से कम नहीं काला धतूरा, अस्थमा, पथरी, नसों में दर्द के दर्द, बुखार से राहत दिलाने में लाभदायक

मैनकाइंड फार्मा ने कहा है कि उसकी एम्पाग्लिफ्लोजिन दवा अब 10 मिलीग्राम खुराक के लिए 5.49 रुपये प्रति गोली और 25 मिलीग्राम के लिए 9.90 रुपये प्रति गोली की दर से उपलब्ध होगी. कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दवा की कीमत अब उपचार में बाधा न बने."

अल्केम कंपनी ने इस दवा को "एम्पानॉर्म" ब्रांड नाम से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मूल दवा के मुकाबले लगभग 80 प्रतिशत कम रखी गई है. कंपनी ने बताया कि इस दवा के पैकेट पर नकली दवाओं से बचाव के लिए विशेष सुरक्षा बैंड लगाया गया है. साथ ही, रोगियों को जागरूक करने के लिए पैक में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में डायबिटीज मैनेजमेंट से जुड़ी जानकारी, चित्रों के साथ दी गई है. इसके अलावा, एक क्यूआर कोड भी दिया गया है, जिससे 11 भाषाओं में डायबिटीज, हार्ट डिजीज और गुर्दे की बीमारी से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

मुंबई स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने भी एम्पाग्लिफ्लोजिन का एक जेनेरिक संस्करण "ग्लेम्पा" के रूप में लॉन्च किया है. इसके अलावा, "ग्लेम्पा-एल" (एम्पाग्लिफ्लोजिन + लिनाग्लिप्टिन) और "ग्लेम्पा-एम" (एम्पाग्लिफ्लोजिन + मेटफॉर्मिन) नाम से इसकी मिश्रित खुराक वाली दवाएं भी बाजार में उतारी हैं.

Advertisement

ग्लेनमार्क फार्मा के अध्यक्ष आलोक मलिक ने कहा, "ग्लेम्पा श्रेणी की यह नई दवा टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को किफायती और प्रभावी इलाज का विकल्प देगी, जिससे हार्ट डिजीज से प्रभावित मरीजों का भी बेहतर तरीके से मैनेज हो सकेगा."

यह भी पढ़ें: कान का मैल कैसे साफ करें? ये 3 घरेलू नुस्खे हैं बहुत कारगर, कान में जमी मोम जैसी गंदगी अपने आप आने लगेगी बाहर 

Advertisement

भारत को डायबिटीज की राजधानी कहा जाता है, जहां 2023 में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (डायबिटीज) के एक अध्ययन के अनुसार, 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से ग्रस्त पाए गए.

ऐसे में, डायबिटीज की दवाओं की कीमत कम करना इस बीमारी के बढ़ते बोझ को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है.

Advertisement

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Dubai Tejas Plane Crash: Air Show में तेजस क्रैश की बड़ी वजह आई सामने! | Bharat Ki Baat Batata Hoon