जब अपनी ही मां को देखकर डर गया बच्चा, यूं सुबक-सुबक कर रोया कि रोते बच्चे पर प्यार लुटाने लगे लोग...

मां के चेहरे पर लगे मास्क को देख बच्चा एकदम से डर जाता है और दहाड़ मार कर रोने लगता है. बच्चे के एक्सप्रेशन्स वैसे तो लोगों को क्यूट लग रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इसे बच्चे के साथ किया बुरा मजाक बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डरावनी सी लग रही थी मां बच्चे ने ऐसे किया रिएक्ट, क्यूट वीडियो वायरल.

जब बात सेहत की होती है, तो हम समग्र स्वास्थ्य की बात करते हैं. इसमें आप अक्सर अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए हम फेसमास्क का इस्तेमाल भी करते हैं. लेकिन कई बार जिंदगी में अपनी देखभाल के यही पल फन से भर जाते हैं जब कुछ ऐसा होता है जो हम आपसे साझा करने जा रहे हैं. कभी बच्चा डरता या घबराता है तो अपनी मां के पास भागता है. मां बच्चे के हर डर को दूर करती है और प्रोटेक्ट करती है. लेकिन जब मां खुद ही डरावनी सी लगे और बच्चे के डर की वजह बन जाए तो आखिर बच्चा क्या करे. मासूम से एक बच्चे का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. मां के चेहरे पर लगे मास्क को देख बच्चा एकदम से डर जाता है और दहाड़ मार कर रोने लगता है. बच्चे के एक्सप्रेशन्स वैसे तो लोगों को क्यूट लग रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इसे बच्चे के साथ किया बुरा मजाक बताया.

बच्चे के एक्सप्रेशन्स हो रहे वायरल

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में महिला चेहरे पर ब्लैक कलर का मास्क लगाए नजर आ रही है. चेहरे की रंगत संवारने के लिए शायद उन्होंने चारकोल फेस मास्क लगाया है. लेकिन मासूम बच्चे को कहां इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्ञान है. बच्चे ने तो बस मम्मी के चेहरे पर काले रंग का ये मास्क देखा और डर के मारे उसकी हालत खराब हो गई. मम्मी का ये रूप देख कर बच्चा दहाड़ मारकर रोने लगता है. मां उसे कलेजे से लगाकर उसे प्यार करती है, तो वह शांत हो जाता है. लेकिन जैसे ही उसकी नजर चेहरे की ओर जाती है वह फिर से चीख-चीख कर रोने लगता है.

Advertisement

लोगों ने कहा- बच्चे के साथ ऐसा न करो

वीडियो को लाखों बार देखा गया है और 75 हजार से अधिक लाइक्स भी इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर बहुत से लोग इस बच्चे के लिए डरावना अनुभव बता रहे हैं तो कुछ इसे बेहद फनी मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बेचारा क्यूट सा बच्चा कितना डर गया, लेकिन ये फनी है. दूसरे ने लिखा, ये मुझे फनी नहीं लग रहा बच्चे के लिए बहुत ही खराब एक्सपीरियंस है. तीसरे यूजर ने लिखा, बच्चा सोच रहा है, मेरी मम्मी को भूत ने पकड़ लिया.  

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Beed में युवक की क्रूर पिटाई वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने तेज की कार्रवाई! | Maharashtra Crime News
Topics mentioned in this article