मानसून में बालों की केयर करना बहुत कठिन काम होता है. मौसम में नमी के चलते बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में उलझे हुए बाल आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. आमतौर पर बालों में ये समस्या मॉइश्चर की कमी के चलते होती है. मानसून में बालों की इस समस्याओं के लिए आपके हेयर टेक्सचर और मौसम जैसे फैक्टर्स को जिम्मेदार माना जाता है. इस मौसम में ह्यूमिडिटी के चलते आपके बाल ज्यादा रूखे व उलझ जाते हैं. वैसे तो बारिश के मौसम में हर किसी को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन जिनके बाल घुंघराले और वेवी हैं, उनके लिए ये मौसम परेशानी बढ़ा देता है. अगर आप भी अपने रूखे और उलझने वाले बालों से परेशान है तो आसान घरेलू उपाय अपनाकर इन्हें ठीक कर सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं हेयर केयर के लिए होम रेमेडीज और घर पर बनाएं हेयर मास्क के बारे में.
रूखे, उलझे बालों के लिए घरेलू उपाय- Home remedies monsoon hair care)
1. एवोकाडो हेयर मास्क-
अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए आप एवोकाडो है मास्क की मदद ले सकते हैं. ये आपके बालों के लिए प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग का काम करता है. इसे बनाने के लिए आधा छिला हुआ एवोकाडो, आधा चम्मच शहद, एक पूरा अंडा और चंद बूंद मेहंदी का तेल साथ में मिला लें. अब इससे बालों में लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर शैम्पू करें.
ये भी पढ़ें- बच्चों को स्मार्ट और कॉन्फिडेंट बनाना है तो ये 3 ओवर प्रोटेक्टिव आदतें अभी से छोड़ दें
2. डीप कंडीशनिंग से मिलेगी मदद-
मुख्य रूप से मौसम में बढ़ती नमी के चलते घुंघराले बालों की समस्या होती है. हफ्ते में एक बार या 3 दिन के गैप में एक बार डीप कंडीशनिंग करने से बालों में नमी वापस लाई जा सकती है. अलग-अलग प्रकार के बालों के कई कई डीप कंडिशनर उपलब्ध हैं.
3. हेयर डिटॉक्स करें-
कैल्प का जमा होना भी उलझे बालों और बालों के रूखेपन का एक बड़ा कारण हो सकता है. इससे निजात पाने के लिए घर का एक साधारण उपाय आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए 1 से 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर या नींबू का रस और दो कप गरम पानी लें. दोनों को मिलाएं फिर अपने गीले बालों में लगाएं. कुछ देर बालों में लगे रहने दें फिर शैम्पू करें.
4.बालों के बांड्स की री-बिल्डिंग(Rebuilding the bond)-
कई बार हेयर कलर और हीट स्टाइलिंग बालों के खराब होने और उलझने की वजह बन जाते हैं, इसलिए बालों के ब्रांड का पुनर्निर्माण करना जरूरी है. ऐसे में वह प्रोडक्ट इस्तेमाल करें जो आपके बालों को रिपेयर करने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप सोते वक्त रेशम के तकिए का उपयोग करें तो आपके बालों में नमी बनाए रखने में मदद करेगी. जब उलझे और फ्रिजी हेयर की बात होती है तो रेशम के तकिए बेस्ट ऑप्शन के तौर पर देखे जाते हैं.
5.प्राकृतिक Humectants से बालों को हाइड्रेट रखें-
पर्याप्त नमी और हाइड्रेशन से बालों का रूखापन कम किया जा सकता है. शहद, एलोवेरा ग्लिसरीन, शिया बटर जैसे Natural humectants आपके बालों के ड्राइनेस को दूर करने में मदद करते हैं. बालों में इन चीजों को लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी बनते हैं .
Watch Video: मोटापा कैसे कम करें? | मोटापा दूर करने के तरीके | How to Lose Weight | Motapa Kaise Kam Kare
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)