फिटनेस फ्रीक Milind Sonam की पत्नी अंकिता ने बताए नारियल पानी के जबरदस्त फायदे, यहां जानें

हाल ही में अंकिता ने इंस्टाग्राम पर नारियल पानी (Coconut Water) के फायदों से सभी को रूबरू कराया है. इस पोस्ट में अंकिता हाथ में नारियल पानी लिए हुए दिख रही हैं. स्पोर्ट्स वियर में खड़ी अंकिता ने नारियल पानी को स्पोर्ट्स ड्रिंक बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

सुपर मॉडल मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता अपने पति की ही तरह फिटनेस फ्रीक हैं. अंकिता सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस और लव लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अंकिता ने इंस्टाग्राम पर नारियल पानी (Coconut Water) के फायदों से सभी को रूबरू कराया है. इस पोस्ट में अंकिता हाथ में नारियल पानी लिए हुए दिख रही हैं. स्पोर्ट्स वियर में खड़ी अंकिता ने नारियल पानी को स्पोर्ट्स ड्रिंक बताया. 

अंकिता कोंवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने नारियल पानी की ढेर सारी खूबियां गिनाई हैं. उन्होंने लिखा कि, 'नारियल पानी एक ऐसा स्पोर्ट्स ड्रिंक है जिससे मुझे बहुत प्यार है. एक लंबी दौड़ के बाद इसको पीना मेरे लिए जरूरी है. आपको नारियल पानी के बारे में सब कुछ पसंद आएगा, उसके स्वाद से लेकर उसके अंदर मौजूद अद्भुत गुणों तक'. अंकिता ने नारियल पानी के फायदे के बारे में बताते हुए लिखा, 'ये पोटेशियम का बहुत ही अच्छा सोर्स है जिसके लिए उसे जाना जाता है लेकिन इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट भी हैं और ये सब कुछ है बिल्कुल नेचुरल'.

Advertisement

 इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने बताया कि एक ग्लास नारियल पानी आपके असंतुलित इलेक्ट्रोलाइट्स को स्टेबलाइज करता है. साथ ही उन्होंने लोगों डर ये नारियल पानी सुपरमार्केट की बजाय सड़क पर पास बेच रहे वेंडर से खरीदने की सलाह दी है. लोग अंकिता के इस इंफॉर्मेटिव पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन साल 2018 में शादी के बंधन में बंधें हालांकि ये शादी सुर्खियों में इसलिए रही क्योंकि दोनों में 25 साल का ऐज डिफरेंस है. अंकिता मिलिंद से 25 साल छोटी हैं.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: CFSL की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सवालों का पहाड़, उलझ गया मामला