First aid for thorn prick: अगर स्किन में कुछ चुभ जाए तो कैसे करें फर्स्ट एड? जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

अगर चुभने वाली चीज छोटी हो जैसे लकड़ी की किरचे, कांटा या सीसा और वह स्किन में जरा सी अंदर हो तो उसे आसानी से निकाला जा सकता है. इसके लिए बस आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुछ चीज चुभ जाए तो सबसे पहले फर्स्ट एड में क्या करना चाहिए जानिए.

कई बार कोई चीज स्किन में चुभ जाती है. कभी लकड़ी से कोई काम करते हुए या बागवानी करते समय हाथ में लकड़ी के किरचे या कांटा चुभना सामान्य घटना है. इसी तरह कभी कभी शीशा टूटने पर भी स्किन में चुभ जाता है. अगर चुभने वाली चीज छोटी हो जैसे लकड़ी की किरचे, कांटा या सीसा और वह स्किन में जरा सी अंदर हो तो उसे आसानी से निकाला जा सकता है. इसके लिए बस आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. आइए जानते हैं ऐसे समय सबसे पहले फर्स्ट एड में क्या करना चाहिए.

स्किन पर कुछ चुभ जाए तो कैसे करें फर्स्ट एड?

 अगर चुभने वाली चीज छोटी हो:

अगर स्किन में चुभने वाली चीज छोटी हो जैसे लकड़ी की किरचे, कांटा या शीशा और वह स्किन में जरा सी अंदर हो तो उसे आसानी से निकाला जा सकता है. इसके लिए ये करें:

हार्ट अटैक पीड़ित को तुरंत कैसे दें सीपीआर? नहीं आता तो जान लें स्टेप बाय स्टेप तरीका

  • सबसे पहले अपने हाथ और स्किन में जहां कुछ चुभा है उस जगह को साबुन के पानी से अच्छे से साफ कर लें.
  • स्किन में चुभी चीज को निकालने के लिए अल्कोहल से साफ किए गए ट्विजर और मैग्नीफाइंग ग्लास का उपयोग करें.
  • अगर किरचे स्किन के अंदर चली गई है तो एक साफ सूई को स्टेरलाइज कर उससे स्किन की ऊपरी परत को हटा दें और किरचे की टिप को पकड़कर बाहर खींचकर निकाल दें.
  • किरचे के निकल जाने के बाद उस जगह को फिर से साफ करें और पेट्रोलियम जेली या कोई मलहम लगाएं.

कब लेनी चाहिए मेडिकल हेल्प?

अगर कोई चीज स्किन या मसल्स में गहराई में घुस जाए तो बरतें ये सावधानियां.

  • उसे अपने आप बाहर निकालने की कोशिश न करें. इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है.
  • घाव पर पट्‌टी बांध दें. सबसे पहले गॉज का टुकड़ा रखें और घुसी हुई चीज को पैडिंग से सहारा देकर ऊपर से पट्‌टी बांध दें. इसके बाद तुरंत मेडिकल हेल्प लें.
  • अगर चुभी हुई चीज नजर नहीं आ रही हो या बाहर नहीं निकल रही हो तो भी मेडिकल मदद लेनी चाहिए.
  • अगर किरचे आंख या उसके आसपास लगी हो.
  • अगर घाव गहरा और खतरनाक हो और घायल व्यक्ति ने लास्ट टाइम टिटनेस का इंजेक्शन पांच साल या उससे भी पहले लिया हो.

Doctor से जानें यूरिन इन्फेक्शन के कारण, लक्षण, उपचार | UTI Infection in Women

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG