मोजे पहनकर छुपानी पड़ रही हैं फटी एड़ियां, तो डॉक्टर के बताए इन कारगर तरीकों से बनाएं एड़ियों को कोमल

Fati Adiyo Ko Kaise Thik Kare: सही देखभाल और घरेलू उपायों से फटी एड़ियों को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इन्हें ठीक करने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं. इस समस्या पर बात करने के लिए हमने डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दिव्या सहाय से बात की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटी एड़ियां सर्दियों के मौसम में आम समस्या बन जाती हैं.

Cracked Heels Home Remedies: सर्दियों के दिनों में एड़ियां फटने की समस्या से लगभग हर कोई परेशान रहता है. सर्दियों का मौसम जहां सुकून और सर्द हवा का आनंद लेकर आता है, वहीं यह त्वचा की नमी छीनकर उसे रूखा और बेजान भी बना देता है. फटी एड़ियां इस मौसम में आम समस्या बन जाती हैं, जो न केवल दर्दनाक होती हैं बल्कि पैरों की खूबसूरती को भी कम करती हैं. सही देखभाल और घरेलू उपायों से फटी एड़ियों को आसानी से ठीक किया जा सकता है. इन्हें ठीक करने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं. इस समस्या पर बात करने के लिए हमने डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दिव्या सहाय से बात की.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में ठंडा पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? जान जाएंगे ये 5 कारण तो आज के बाद हाथ भी नहीं लगाएंगे

डॉक्टर ने क्या कहा?

फटी एड़ियों की समस्‍या पर बात करते हुए डॉ. दिव्या सहाय ने कहा, "सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग फटी एड़ियों की समस्या से परेशान रहते हैं. सर्दियों में एड़ियों का फटना एक आम समस्या है. ज्‍यादातर मामलों में यह रूखेपन और त्वचा की वजह से होता है."

Advertisement

उन्‍होंने कहा, "हम इस स्थिति से बचने के लिए सही स्किन केयर अपनाएं, तो इस समस्‍या से निजात पा सकते है. इसमें सबसे पहले पैरों और तलवों की देखभाल करनी बेहद जरूरी है."

Advertisement

एड़ियां फटने के कारण | Causes of Cracked Heels

डॉक्टर आगे कहा कि एड़ियां फटने के कई कारण हो सकते है. अगर यह सर्दियों में फट रही है तो इसके लिए सर्दियों में चलने वाली ठंडी सूखी हवा जिम्मेदार हो सकती है. इस दौरान चलने वाली ठंडी हवा एड़ियों की त्वचा में गहराई तक पहुंच जाती है और इस कारण से मॉइस्चर कम हो जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बालों को जड़ से मजबूत करने के लिए घर पर यूं बनाएं हेयर टॉनिक, बालों का झड़ना रोकने में मिलेगी मदद

Advertisement

फटी एड़ियों को कैसे ठीक करें? | How To Heal Cracked Heels? 

इसके उपायों पर बात करते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट ने कहा, "एड़ियों को नियमित रूप से मॉइस्चराइज करना बेहद ही जरूरी है. हफ्ते में एक बार ही बहुत ही हल्के से एक्सफोलिएशन किया जा सकता है. अगर वे पहले से ही फटे हुए हैं, तो अपने पैरों पर वैसलीन लगाएं."

उन्‍होंने आगे बताया, "ऐसी समस्या होने पर रातभर मोजे पहन कर रखें. आप खुद ही कुछ दिनों में बदलाव देखेंगे. आगे कहा, "सर्दियों में तेज गर्म पानी से नहाने से बचें क्योंकि इससे आपकी त्वचा की नमी चली जाती है."

उन्‍होंने जोर देते हुए कहा कि मोजे पहनने की आदत बनाए रखें. साथ ही कहा कि सर्दियों में हम सबसे जरूरी चीज पानी पीना अक्सर भूल जाते हैं, जो सही नहीं है. डॉक्टर ने सुझाव देते हुए कहा कि हेल्दी स्किन के लिए सर्दियों में हाइड्रेशन बनाए रखें, नहीं तो जैसे-जैसे स्थिति और खराब होती जाती है, फंगस इंफेक्शन, सूजन और दर्दनाक घाव भी होने लगते हैं.

Watch Video: किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Tirupati Temple Stampede Update: तिरुपति में हुई भगदड़ साजिश या हादसा? | Andhra Pradesh | CM Naidu