हर किसी को लगवानी चाहिए ये 5 वैक्सीन, डॉक्टर ने बताया जीवनभर गंभीर बीमारियों से बचे रहेंगे आप

Essential Vaccines For Adults: हर स्ट्रेन के लिए अलग वैक्सीन आती है. उम्रदराज लोगों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है या जो वर्किंग प्रोफेशनल हैं, जिनको क्रोनिक बीमारियां हैं, जिनको डायबिटीज है, उन्हें ये वैक्सीन लगवानी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Essential Vaccines For Adults: डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि एडल्ट्स को कौन-कौन से टीके लगवाने चाहिए.

Essential Vaccines For Adults: आयुष मंत्रालय समय-समय पर राष्ट्रीय टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाता है. इस दौरान लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया जाता है. इसमें टीकों का महत्व और ये क्यों लगाए जाने चाहिए, इस बारे में लोगों को बताया जाता है. इसी सिलसिले में नोएडा स्थित सीएचसी भंगेल की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और गाइनेकोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मीरा पाठक ने आईएएनएस से बात की. उन्होंने बताया कि एडल्ट्स को कौन सी वैक्सीन लगवानी चाहिए, साथ ही बताया कि ये क्यों जरूरी है.

फ्लू की वैक्सीन

डॉ. मीरा पाठक ने बताया कि एडल्ट्स को कौन-कौन से टीके लगवाने चाहिए. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "फ्लू वैक्सीन हर साल लगती है. इसका स्ट्रेन हर साल बदलता है, इसलिए बड़े लोगों को ये हर साल लगाई जाती है. हर स्ट्रेन के लिए अलग वैक्सीन आती है. उम्रदराज लोगों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, या जो वर्किंग प्रोफेशनल हैं, जिनको क्रोनिक बीमारियां हैं, जिनको डायबिटीज है, उन्हें ये वैक्सीन लगवानी चाहिए."

यह भी पढ़ें: पाचन शक्ति बढ़ाने के लिए फॉलो करें आयुर्वेद के ये गोल्डन रूल्स, जान लें खाने-पीने का सही तरीका

हेपेटाइटिस बी

डॉ. मीरा पाठक ने आगे कहा, “दूसरी वैक्सीन जो एडल्ट्स को लगानी चाहिए वो है हेपेटाइटिस बी. ये उन लोगों को लगवानी चाहिए जो हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स हैं, ट्रैवल करते हैं या हाई रिस्क पर रहने वाले लोग हैं.

सर्वाइकल कैंसर

तीसरी वैक्सीन है एचपीवी वैक्सीन, सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन, जो महिलाओं को लगवानी चाहिए. जो महिलाएं 45 तक की हैं, ये उन्हें लगवानी चाहिए.

टेटनस और डिप्थीरिया

चौथी वैक्सीन है टेटनस और डिप्थीरिया की. इनके बूस्टर्स प्रत्येक एडल्ट को हर 10 साल में लगने चाहिए.

50 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए

पांचवीं वैक्सीन है शिंगल्स, जो 50 साल से ऊपर के बुजुर्ग एडल्ट को लगनी चाहिए. इनके अलावा जो वैक्सीन एडल्ट्स को लगती हैं वो ट्रैवल वैक्सीन होती हैं. टीडैप, एमएमआर, फ्लू की वैक्सीन और पोलियो की वैक्सीन. ये रूटीन वैक्सीन्स हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: नींद की वे आदतें जो आपको उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखाती हैं, जान लें इस नुकसान से कैसे बचें

इसके अलावा, डॉ. मीरा ने बताया कि कुछ एरिया-स्पेसिफिक वैक्सीन भी हैं, जैसे दक्षिण एशिया में जाने वालों को टाइफाइड का टीका लगवाना चाहिए, जो हज के लिए जाते हैं वो मेनिंगोकोकल वैक्सीन लगवाएं, और जो अफ्रीका या दक्षिण अमेरिका जा रहे हैं वो येलो फीवर की वैक्सीन लगवाकर जाएं.

Advertisement

डॉक्टर ने ये भी बताया कि जो लोग ये टीके नहीं लगवाते हैं उन्हें अलग-अलग प्रकार की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.

Famous Dietician ने बताई High Uric Acid, Weight Loss के लिए Best Diet | Anti Cancer Diet

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur Murder Case: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, 3 लोग गिरफ्तार