Weight Loss Home Remedies: पेट की बढ़ी हुई चर्बी से हैं परेशान तो ये 5 घरेलू नुस्खे हैं असरदार! घर बैठे घटाएं Body Fat!

Best Weight Loss Remedy: क्या आप अपना वजन घटाना (Weight Loss) चाहते हैं? तो आपको यहां-वहां टिप्स खोजने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी रसोईघर में ही कुछ ऐसे तत्व आपको मिल जाएंगे जो वजन कम करने में आपकी मदद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Weight Loss: वजन घटाने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वजन घटाने (Weight Loss) के ये घरेलू नुस्खे हो सकते हैं फायदेमंद.
तेजी से घटेगा वजन अगर करेंगे इन नुस्खों का इस्तेमाल.
आपके किचन में ही मौजूद हैं वजन घटाने (Weight Loss) के उपाय.

Weight Loss Home Remedies: क्या आप अपना वजन घटाना (Weight Loss) चाहते हैं? तो आपको यहां-वहां टिप्स खोजने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आपकी रसोईघर में ही कुछ ऐसे तत्व आपको मिल जाएंगे जो वजन कम करने में आपकी मदद करेंगे. प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य और जीवा आयुर्वेद के निदेशक डॉ. परताप चौहान ने कहा, "आहार और व्यायाम  (Diet And Exercise) वजन कम करने का स्वास्थ्यवर्धक और नेचुरल तरीका (Natural Ways) है, लेकिन किसी को यह नहीं पता है कि उनकी रसोईघर में ही कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनका वजन कुछ किलोग्राम तक कम करने में मदद कर सकते हैं रोजाना डाइट में रसोईघर के उन कुछ तत्वों को शामिल करना आपके वजन कम (Weight Loss) करने में काफी प्रभावी हो सकता है. उन्होंने रसोईघर में आसानी से मिलने वाली 5 चीजें के बारे में बताया, जो आपके मेटाबॉलिज्म (Metabolism) और पाचन (Digestion) को दुरुस्त करने में फायेदमंद हो सकते हैं. यहां जानें कौन सी हैं वह कमाल की चीजें...

रात में भिगोई हुई मूंगफली को सुबह खाने से मिलेगें ये 6 कमाल के फायदे, आज से ही करें शुरू!

1. दालचीनी कर सकती है वजन कम

आयुर्वेद में दालचीनी का प्रयोग इसके कीटाणुनाशक, जलन कम करने, एंटी-बैक्टिरियल गुणों के कारण किया जाता है. जब बात वजन कम करने की आती है, तो मीठी सुगंध वाला यह तत्व मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है. सुबह उठने के बाद सबसे पहले दालचीनी मिला पानी का सेवन करने से यह भूख कम करने में मदद करने के साथ बुरे कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है.

Advertisement

पाचन बेहतर करने, Immunity बढ़ाने और ब्लड शुगर लेवल के लिए कमाल है Black Tea! जानें काली चाय के फायदे-नुकसान

Advertisement

Home Remey For Weight Loss: दालचीनी का रोजाना सेवन कर घटा सकते हैं वजन

2. काली मिर्च भी है वजन घटाने में फायदेमंद

आयुर्वेद के अनुसार, काली मिर्च वजन कम करने में काफी प्रभावी हो सकती है. यह शरीर के ब्लॉकेज को घटाता है, सर्कुलेशन को सुचारु करता है और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. यह शरीर को डिटॉक्स करने के साथ चर्बी को भी कम करता है.

Advertisement

मूंग दाल को अपने स्किन केयर रुटीन में शामिल करने के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण, ऐसे करें इस्तेमाल!

Advertisement

4. नींबू है वजन घटाने में कमाल

खाने में इस्तेमाल से या सलाद पर डालकर नींबू के सेवन से वजन काफी जल्द कम होता है. नींबू में विटामिन सी और घुलने वाली फाइबर की प्रचुर मात्रा होती है, जिससे कई स्वास्थयवर्धक फायदे होते हैं. नींबू से हृदय संबंधी बीमारी, एनीमिया, किडनी में पथरी, पाचन और कैंसर में फायदा मिल सकता है.

बालों को काला, घना और मजबूत बनाने के लिए हफ्ते में दो बार लगाएं केले का हेयर पैक, जानें बनाने का तरीका

Home Remey For Weight Loss: पेट की चर्बी को कम करने के लिए करें नींबू का सेवन

3. अदरक से कम होगा वजन

आयुर्वेद का यह जादुई तत्व मेटाबॉलिज्म को 20 प्रतिशत तक बढ़ा देता है, यह पेट को स्वस्थ रखता है, चर्बी को घटाता है और शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालता है. इसमें ज्वलन कम करने वाले और एंटी-बैक्टीरियल तत्व हैं. इसके निरंतर सेवन से न सिर्फ आपका वजन कम होता है, बल्कि यह आपके पूरे स्वास्थ्य को दुरुस्त रखता है.

नींबू पानी है सबसे सस्ता और नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर, जानें नींबू पानी पीने के फायदे और नुकसान

5. शहद घटा सकता है आपका वजन

बिस्तर पर जाने के ठीक पहले शहद के सेवन से नींद के शुरुआती घंटों में कैलोरी कम होती है. शहद में शामिल फायदेमंद हार्मोन से भूख कम लगती है और तेजी से वजन कम हो सकता है. इसके इस्तेमाल से पेट की चर्बी आसानी से कम होती है.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

कद्दू के बीज डायबिटीज के साथ हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए भी हैं कारगर!

ये 4 आयुर्वेदिक औषधियां खराब पाचन के लिए हैं कारगर, चुटकियों में दूर होंगी पेट की समस्याएं!

क्या विटामिन डी की कमी से स्किन ड्राई हो जाती है? एक्सपर्ट से जानें विटामिन डी आपकी स्किन को कैसे इफेक्ट करता है

इस एक चीज के बीज मुंहासों से छुटकारा दिलाने, डायबिटीज कंट्रोल करने, शरीर की सूजन को कम करने में हैं कारगर!

Featured Video Of The Day
PM Modi Full Speech: Operation Sindoor भारत का New Normal है - पीएम मोदी | India Pakistan Tension