क्या प्री-कम गर्भधारण से बचाता है, क्‍या वाकई ये अनचाहे गर्भ से बचने का पक्‍का तरीका है? क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

यौन संबंधों के दौरान अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए प्री-कम से भी सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही पुरुषों के कंडोम के इस्तेमाल के अलावा महिलाओं को भी कंट्रासेप्टिव्स उपायों का पालन करना चाहिए. दोनों पार्टनर्स की सावधानी से ही अनवांटेड प्रेगनेंसी को जीरो किया जा सकता है. क्योंकि बाकी मामलों में गर्भधारण की थोड़ी-बहुत संभावना बनी ही रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या प्री-कम गर्भधारण से बचाता है? (Does pre-cum prevent pregnancy)

Does pre-cum prevent pregnancy: आधुनिक दौर में रहन-सहन पर बढ़ते खर्चे, महंगी पढ़ाई, पर्यावरण पर बढ़ते संकटों के बीच सेहत के खतरे और इन सबके साथ जनसंख्या विस्फोट की सबसे बड़ी चुनौती के बीच हर जागरूक शख्स बहुत सोचने-समझने के बाद ही पैरेंट बनना चाहता है. इस काम में यानी अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए सेक्स एजुकेशन की सख्त जरूरत होती है. इस दौरान सुरक्षित यौन संबंधों की जानकारी मिलती है, जिससे शारीरिक और मानसिक सेहत से जुड़ी तमाम तरह की जिज्ञासाएं भी शांत होती है.

महिला और पुरुष दोनों के मन में ऐसा ही एक सवाल होता है कि क्या प्री-कम गर्भधारण से बचाता है? आइए, एक्सपर्ट से इसका सटीक जवाब जानते हैं.

क्या प्री-कम गर्भधारण से बचाता है? (Does pre-cum prevent pregnancy)

सेक्सुअल हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर निधि झा ने एनडीटीवी के साथ बातचीत के दौरान प्री-कम से प्रेगनेंसी से बचने से जुड़े सवालों पर कहा कि शारीरिक संबंधों के दौरान पुरुष पार्टनर को शुरू से ही कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए.

यौन संबंधों के दौरान ये सावधानी इसलिए बरतनी चाहिए क्योंकि लगभग 10 फीसदी मामले में पुरुषों के प्री-कम में भी स्पर्म पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि, ये संख्या बहुत कम है, लेकिन कई बार महज प्री-कम से भी महिलाओं को प्रेग्नेंट होते देखा गया है. यह महज अपवाद का मुद्दा नहीं है.

Also Read: Puberty Stages and Signs For Girl: क्‍या हैं लड़कियों में प्यूबर्टी शुरू होने के लक्षण, पेरेंट्स के लिए इन बातों पर दें खास ध्‍यान

अनचाहे गर्भ से बचने के लिए प्री-कम से भी सावधान 

डॉक्टर निधि झा ने आगे बताया कि यौन संबंधों के दौरान अनचाहे गर्भधारण से बचने के लिए प्री-कम से भी सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही पुरुषों के कंडोम के इस्तेमाल के अलावा महिलाओं को भी कंट्रासेप्टिव्स उपायों का पालन करना चाहिए. दोनों पार्टनर्स की सावधानी से ही अनवांटेड प्रेगनेंसी को जीरो किया जा सकता है. क्योंकि बाकी मामलों में गर्भधारण की थोड़ी-बहुत संभावना बनी ही रहती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए कंट्रासेप्टिव्स उपायों में आजकल स्पर्मिसाइडल जैली का भी चलन बढ़ गया है. वहीं, पुरुषों को कंडोम के इस्तेमाल का सही तरीका जरूर जानना चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fake Protein Powder: पता कीजिए, आपका प्रोटीन पाउडर नकली तो नहीं | Uttar Pradesh News