गॉलब्लैडर की सर्जरी करवाने गए शख्स की डॉक्टरों ने कर दी नसबंदी, कहा, अब इसे ठीक नहीं...

उनका ऑपरेशन 28 फरवरी को होना था, लेकिन कुछ कारणों से उनका ऑपरेशन बुधवार तक के लिए टाल दिया गया. अब सारी परेशानियां यहीं से शुरू हुईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मामला अर्जेंटीना का है.

एक शख्स अपनी पित्ताशय की सर्जरी कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी बदल जाएगी. दरअसल, शख्स को पित्ताशय की सर्जरी करानी थी लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी नसबंदी हो गई. मामला अर्जेंटीना का है. जहां 41 वर्षीय जॉर्ज बैस्टो अपनी पित्ताशय की सर्जरी के लिए अर्जेंटीना के कॉर्डोबा में फ्लोरेंसियो डियाज प्रांतीय अस्पताल गए थे. उनका ऑपरेशन 28 फरवरी को होना था, लेकिन कुछ कारणों से उनका ऑपरेशन बुधवार तक के लिए टाल दिया गया. अब सारी परेशानियां यहीं से शुरू हुईं.

दही में ये चीज मिलाकर हफ्ते में 2 बार चेहरे पर मलें, 15 दिन बाद शीशे में ग्लो देख हो जाएंगे हैरान, लोग पूछेंगे कैसे हुआ ये कमाल

पित्ताशय की सर्जरी की बजाय कर दी नसबंदी

सर्जरी के दिन अस्पताल का स्टाफ जॉर्ज को लेने उनके कमरे में आया. उन्होंने उसे एक स्ट्रेचर पर लिटाया और उससे कुछ भी पूछे बिना या उसका चार्ट देखे बिना, वे उसे ऑपरेटिंग रूम में ले गए. डॉक्टरों ने उनका हेल्थ चार्ट भी नहीं देखा और तुरंत जॉर्ज का ऑपरेशन कर दिया. दरअसल, डॉक्टरों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जॉर्ज का ऑपरेशन दोबारा शेड्यूल किया गया है, किसी मरीज की उस दिन नसबंदी होनी थी इसी बात को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने गलती से जॉर्ज की नसबंदी कर दी.

मरीज के पैरों तले खिसक गई जमीन

ऑपरेशन के बाद जब जॉर्ज उठे तो उन्हें नहीं पता था कि उनकी नसबंदी कर दी गई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब एक डॉक्टर उसकी जांच करने पहुंचे. डॉक्टर ने जॉर्ज का चार्ट देखकर बताया कि उनके पित्ताशय की सर्जरी के बजाय गलती से उनकी नसबंदी कर दी गई है. यह सुनकर जॉर्ज के पैरों तले जमीन खिसक गई. जॉर्ज की अभी तक पित्ताशय की सर्जरी नहीं हुई थी, इसलिए उन्हें पित्ताशय की सर्जरी के लिए फिर से ऑपरेटिंग रूम में ले जाया गया.

पेट साफ नहीं होता, तो एक गिलास पानी में सुबह इस चीज को मिलाकर पीने से तुरंत भागेंगे टॉयलेट, कब्ज के लिए रामबाण घरेलू नुस्खा

डॉक्टरों ने मरीज को दिया ऐसा जवाब

दूसरी सर्जरी के बाद, जॉर्ज बैस्टो जानना चाहते थे कि उनकी नसबंदी कैसे की गई थी, लेकिन किसी ने उसे कोई जवाब नहीं दिया. डॉक्टर एक-दूसरे पर दोषारोपण करते रहे. जब डॉक्टरों के बीच विवाद खत्म हुआ तो डॉक्टरों ने जॉर्ज बैस्टो से कहा कि अगर आप चाहें तो कृत्रिम गर्भाधान के जरिए अब भी पिता बन सकते हैं. अब नसबंदी को पलटा नहीं जा सकता.

Advertisement

Home Remedies and Foods To Cure Constipation Instantly | कब्‍ज से राहत कैसे पाएं 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?
Topics mentioned in this article