डॉक्टर ने बताया बेकिंग सोडा और विनेगर दांतों को पहुंचाता है नुकसान, जानिए पीलापन हटाने का सही तरीका

Teeth Whitening Remedy: अगर आप भी दांतों का पीलापन दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का करते हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए ये आपके दांतों को कैसे पहुंचा रहा है नुकसान. आइए डॉक्टर से जानते हैं इनको साफ करने का सही तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yellow Teeth Home Remedies: दांतों को साफ करने का सही तरीका.

Teeth Whitening: आपकी खूबसूरती बढ़ाने में आपकी मदद आपके चमचमाते हुए दांत भी करते हैं. लेकिन ये खूबसूरती तब खराब हो जाती है जब आपकी मुस्कान के बाद चमकते दांतों की जगह पीले दांत हो. दांतों का पीलापन कई बार आपको शर्मिंदा भी कर सकता है. इसके साथ ही ये ओरल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक होता है. दांतों पर जमा प्लाक को जब हटाने की बात आती है तो कुछ लोग डॉक्टर के पास जाकर अपने दांतों को साफ कराते हैं तो वहीं कुछ लोग घरेलू नुस्खों की भी मदद लेते हैं. डॉक्टर के पास जाकर दांतों को साफ कराने में पैसे खर्च होते हैं ऐसे में अमूमन लोग बिना पैसे खर्च किए दांतों को साफ करने के लिए  घरेलू नुस्खों की मदद लेते हैं.  जिसमें बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर सबसे कॉमन है. लेकिन क्या आप जानते हैं ये फेमस देसी नुस्खा आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है. आइए डॉक्टर से जानते हैं इस पीलेपन को दूर करने के सही तरीका क्या है. 

इन 3 समस्या से परेशान लोगों को जरूर करना चाहिए भिंडी का सेवन, जान ले कैसे पहुंचाती है फायदा

पीले दांतो को साफ करने का सही तरीका 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर अपोलो 24*7 के ऑफिशियल पेज पर डॉक्टर सोनी भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने पीले दांतो को साफ करने का सही तरीका बताया है. 

Advertisement

अपोलो हॉस्पिटल में डेंटिस्ट सोनिया भट्ट ने बताया कि दांतों को चमकाने के बहुत से नुस्खे गूगल पर मिल जाते हैं और चिंता की बात यह है कि लोग आंख बंद करके ऐसे उपायों को आजमाते भी हैं. दांतों को सफेद बनाने के लिए सेब का सिरका या फिर बेकिंग सोडा जैसी चीजों का इस्तेमाल आपको लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकता है. डॉक्टर ने बताया है कि आप नेचुरल तरीके से दांतों की सफाई कैसे कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दांतों को नेचुरली साफ करने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ फल और सब्जियां जैसे स्ट्रॉबेरी, कच्ची गाजर, खीरा आदि का सेवन कर सकते हैं. इन चीजों का सेवन आपके दांतों से नेचुरली प्लैक को खत्म करने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके साथ ही दांतों को पीला होने से बचाने के लिए तुरंत कु्ल्ला करें और मुंह को साफ रखें.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Israel Attack On Yemen: इजरायल का यमन में हूती के ठिकानों पर जवाबी हमला
Topics mentioned in this article