अनगिनत स्वास्थ्य लाभों से भरपूर है ये अजीब सी दिखने वाली चीज, डॉक्टर ने बताया किन समस्याओं के लिए है काल

महादेव को बेहद प्रिय जटामांसी का आयुर्वेद में भी खासा स्थान है. कई औषधीय गुणों से भरपूर जटामांसी हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है, जिनका उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. जटामांसी का वैज्ञानिक नाम नार्डोस्टैचिस जटामांसी है, जिसमें अनगिनत औषधीय गुण हैं और इसके इस्तेमाल से कई रोग छूमंतर हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
औषधीय गुणों से भरपूर है ये फूल.

महादेव को बेहद प्रिय जटामांसी का आयुर्वेद में भी खासा स्थान है. कई औषधीय गुणों से भरपूर जटामांसी हिमालयी क्षेत्रों में पाया जाता है, जिनका उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में किया जाता है. जटामांसी का वैज्ञानिक नाम नार्डोस्टैचिस जटामांसी है, जिसमें अनगिनत औषधीय गुण हैं और इसके इस्तेमाल से कई रोग छूमंतर हो जाते हैं.  पंजाब स्थित बाबे के आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीएएमएस, एमडी डॉक्टर प्रमोद आनंद तिवारी ने जटामांसी के गुणों उसके महत्व और फायदे पर बात की. उन्होंने कहा, " जटामांसी का आयुर्वेद में खास स्थान है.

यह कई रोगों को दूर भगाने में सहायक तो होता ही है इसके साथ ही यह उन लोगों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है, जो बालों के झड़ने, पतला होने या सफेद होने की समस्या से ग्रस्त हैं. जटामांसी का इस्तेमाल बालों के लिए वरदान से कम नहीं है. यह बालों को फिर से उगाने और उन्हें घना बनाने में भी फायदेमंद होता है."

रोज रात को सोने से पहले बालों में लगा लीजिए इस जादुई मसाले का पानी, तेजी से बढ़ेगे बाल

Advertisement

डॉक्टर ने बताया, "बालों के साथ ही यह तंत्रिका तंत्र के रोगों में भी विशेष लाभदायी होता है. मिर्गी, बेहोशी जैसे रोगों में यह विशेष रूप से लाभ देता है. यदि आप भूलने की बीमारी से परेशान हैं तो फिर जटामांसी का इस्तेमाल आपको करना चाहिए, इससे इस मर्ज में आराम मिलता है."

Advertisement

जटामांसी के गुणों को बताते हुए डॉक्टर प्रमोद ने कहा, " आज की लाइफस्टाइल काफी तनाव भरी हो गई है, परिणामस्वरुप अनिद्रा या नींद ना आने की समस्या आम सी बात बन गई है, जो कई बड़े रोगों का कारण है. ऐसे में जटामांसी का इस्तेमाल बेहद लाभदायी होता है. आपका पाचन कमजोर, धड़कन अनियंत्रित हो या रक्तचाप की शिकायत हो तो इसमें भी बेहतरी के लिए जटामांसी का इस्तेमाल होता है."

Advertisement

पाचन के साथ ही श्वांस संबंधित समस्याओं के लिए भी आयुर्वेदाचार्य जटामांसी के इस्तेमाल की सलाह देते हैं. जटामांसी का तेल लगाने से ना केवल बाल बढ़ते हैं, काले और घने बनते हैं बल्कि यह त्वचा संबंधित दिक्कतों को दूर करने में भी लाभदायी होता है. ज्वर में जटामांसी का प्रयोग करने से शरीर का तापमान नियंत्रित होता है और मस्तिष्क भी शान्त रहता है.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सीमा पर बढ़ी चौकसी, लगातार हो रही निगरानी, NDTV की EXCLUSIVE रिपोर्ट