आपको भी तो नहीं फेक स्लीप की आदत? क्या होती है Fake Sleep? जानिए नकली नींद के नुकसान

इस फेक स्लीप का कनेक्शन लीकर यानी शराब से भी है. एक्सपर्ट दावा करते हैं कि जो लोग ये कहते हैं कि शराब पीकर उन्हें अच्छी नींद आती है, दरअसल, वो भ्रम का शिकार होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फेक स्लीप का कनेक्शन लीकर यानी शराब से भी है.

काम का तनाव, दिन भर की थकान और कई तरह के दबाव के बीच बेशक नींद एक तोहफा है, जो हमें हेल्दी रखती है. भरपूर नींद हमारे लिए जितना फायदेमंद है, नकली नींद या फेक स्लीप उतनी ही खतरनाक. अब देखना है कि आपको इसकी आदत तो नहीं हैं और है तो कैसे इससे पीछा छुड़ा सकते हैं? इस फेक स्लीप का कनेक्शन लीकर यानी शराब से भी है. एक्सपर्ट दावा करते हैं कि जो लोग ये कहते हैं कि शराब पीकर उन्हें अच्छी नींद आती है, दरअसल, वो भ्रम का शिकार होते हैं.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट केला खाना चाहिए या नहीं? जानिए ऐसा करने के फायदे और नुकसान

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट पूजा मखीजा, ने इसे लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट में बड़ी बात कही है. उनके अनुसार, शराब पीने के बाद आप सोते नहीं, बल्कि बेहोश होते हैं. कहती हैं, "शराब पीकर सोने से आपकी रैपिड आई मोमेंट (आरईएम) बढ़ती है, जो नींद को कम करती है. यह आपकी सर्कैडियन लय, जिसे 'इंटरनल क्लॉक' कहते हैं, के चक्र को भी छोटा करती है. यह तब होता है जब शराब का असर आधी रात के बाद कम होने लगता है."

शराब का नींद पर नकारात्मक प्रभाव

'स्लीप फाउंडेशन प्रोफाइल' की रिसर्च भी बताती है कि शराब का नींद पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. सोने से पहले शराब पीने से आपकी नींद खराब हो सकती है और अगले दिन आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं. नियमित रूप से शाम या रात को शराब पीने वाले 90 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्हें नींद से संबंधित समस्या है और सुबह उठने के बाद कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: रात को दूध के साथ खाएं ये चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा विटामिन बी12, नहीं लेना पड़ेगा सप्लीमेंट

Advertisement

कोर्टिसोल लेवल बढ़ जाता है 

आपका कोर्टिसोल लेवल बढ़ जाता है, खासकर आपकी नींद सुबह 3-4 बजे तक ही खुल जाती है. यही नहीं, मान लीजिए आपने 6-7 घंटे की नींद ले ली, तो भी अगले दिन उठने के बाद आप थके हुए, चिड़चिड़े, सुस्त महसूस करेंगे. पानी की कमी शरीर में होगी, वो अलग. ऐसा इसलिए क्योंकि आप भले ही सो जाएं, लेकिन आपका शरीर नहीं सो पाता. आपकी यह कंडिशन अगले दिन फिर से ड्रिंक लेने के लिए उकसाएगी ताकि आप आज रात बेहतर नींद ले सकें और इस तरह से चक्र शुरू होता है. भ्रम या फेक स्लीप का, वास्तव में शराब बेहतर नींद लेने में मददगार नहीं होता है. ऐसे में खासकर शराब से परहेज की सलाह देते हैं.

Advertisement

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Conflict पाकिस्तान को कितने पीछे ले गया जानें? | X- RAY Report With Manogya Loiwal