दांतों पर कभी नहीं लगेगा कीड़ा, बस खाना खाने के बाद चबाकर खा लें ये 1 चीज

Dant Me Keeda Lagna Ka Upchar: डॉक्टर ने बताए कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो दांतों में लगने से छुटकारा दिला सकते हैं. यहां हम ऐसे ही रामबाण तरीके बता रहे हैं जो कैविटी दूर करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dant Me Keeda Lagna Ka Upchar: दांतों में कभी नहीं लगेगा कीड़ा करें ये काम.

Dant ka Kida Kaise Nikale: हमारी मुस्कान हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती है. लेकिन कई बार हमारी ये खूबसूरती छिन जाती है और उसकी वजह होती है हमारे दांतों पर जमा कैविटी यानि दांत पर लगा कीड़ा. जिसकी वजह से दांतों में दर्द होता है और इसके इलाज के लिए कई बार दांत को निकलवाना तक पड़ सकता है. ऐसे में मन में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या किया जाए कि दांतों को कीड़ा लगने से बचा लिया जाए ताकि इस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. 

आपको बता दें कि आर्युवेदिक और यूरानी मेडिसिन एक्सपर्ट सलीम जैदी ने कुछ घरेलू नुस्खे शेयर किए हैं जिनकी मदद से आप अपने दांतों की खूबसूरती बनाए रखने में मदद कर सकते हैं. ये नुस्खे ना आपके दांतो पर लगे कीड़े को ठीक करने में मदद करेगा बल्कि दांतों पर कीड़ा लगने और खोखला होने से भी बचाएगा. आइए जानते हैं क्या है वो असरदार नुस्खे. 

दांत कीड़ा लगने पर घरेलू उपाय (Dant Me Keeda Lagne Ke Gharelu Upay)

ये भी पढ़ें- Diabetes के मरीजों के लिए वरदान से कम नही है ये मसाला, डॉक्टर ने बताया कैसे सेवन करने से कंट्रोल रहेगा Blood Sugar

Advertisement

लौंग

लौंग में एक स्पेशल कंपाउंड होता है जिसे यूजिनोल कहते हैं. यूजेनॉल में पावरफुल एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो कि दांतों में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को मारकर वहां पर इंफेक्शन से आपको बचाती हैं. ये दांतों में लगने वाले कीड़े और कैविटी को प्रिवेंट करने में मदद करती हैं और दांतों और मसूड़ों में होने वाले दर्द को भी कम करती हैं. 

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल 

आपको बस खाना खाने के बाद एक लौंग को धीरे-धीरे चबाकर खाते रहना है. 

इसके अलावा आपके दांतों पर ज्यादा दर्द है तो आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये आदत आपको दांत के बैक्टीरिया से बचाने के साथ ही मुंह की बदबू, सेंसटिविटी और मुंह से आने वाली बदबू को रोकने में भी मदद करेगी. 

Advertisement

अमरूद के पत्ते 

अमरूद के पत्ते आपको दांतों को मजबूत रखने में मदद कर सकते हैं. अमरूद के पत्तों में पावरफुल एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी होती है जो दांतों और गम्स को इंफेक्शन से बचाती हैं. ये बैक्टीरिया को मारकर दांतों में कैविटी और प्लाक को बनने से रोकता है. अमरूद के पत्ते में क्वेरसिटिन नाम का एक कंपाउंड जो एक नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट है जो ओरल हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. 

Advertisement

कैसे करें सेवन 

आपको हर मील के बाद 1-2 अमरूद की ताजा पत्तियों को लेना है और धीरे-धीरे इसको चबाकर खा लेना है. ये कैविटी को रोक कर मसूड़ों को स्ट्रांग बनेंगे. 

इसके अलावा आप अमरूद की पत्तियों को लेकर पानी में डालकर कुछ देर उबाल कर इस पानी को बतौर माउथ वॉश भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बता दें कि इनका इस्तेमाल अगर आप रेगुलर करते हैं तो यह आपके दांतों को हेल्दी बनाने और कैविटी को दूर रखने में भी मदद करेगा. 

देखें वीडियो: डॉक्टर ने बताया दांत में कीड़े क्यों लग जाते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Case: राधिका के पिता के दावे की पोल खुली इस बयान के बाद