भारत में फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, नया वैरिएंट JN.1 फैला रहा संक्रमण, जानें इसके लक्षण

JN.1 स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए इस नए वैरिएंट के संकेतों और लक्षणों को समझना जरूरी है. अब तक सामने आए लक्षणों पर एक नजर डालें.

Advertisement
Read Time: 23 mins
कर्नाटक में बुधवार को 22 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए.

Covid Is Spiking Again: भारत में कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन के बाद अब इसका सब वैरिएंट JN.1 संक्रमण फैला रहा है. पिछले हफ्ते बेंगलुरु में तीन कोविड-19 मौतें दर्ज की गई हैं. हालांकि, कर्नाटक में अभी तक JN.1 का कोई मामला सामने नहीं आया है और हेल्थ ऑफिशियल्स ये कह चुके हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है. स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को 22 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए. शहर में सोमवार और मंगलवार को 30 कोविड-19 पॉजिटिव मामले देखे गए, जबकि 1 दिसंबर से रविवार तक यहां 29 मामले दर्ज किए गए थे.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जनवरी के पहले हफ्ते में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ने लगेगी और फरवरी के आखिरी हफ्ते के बाद इसमें गिरावट आएगी. सरकार ने बेंगलुरु शहरी जिले में हर दिन 1,500 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: कोविड का नया सब-वैरिएं JN.1 कितना खतरनाक? डब्ल्यूएचओ ने कही ये बात, जानें एक्सपर्ट्स की राय

JN.1 वैरिएंट के लक्षण क्या हैं? | What are the symptoms of JN.1 variant?

JN.1 स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए इस नए वैरिएंट के संकेतों और लक्षणों को समझना जरूरी है. अब तक सामने आए लक्षणों पर एक नजर डालें:

Advertisement
  • बुखार
  • नाक बहना
  • गला खराब होना
  • सिर दर्द
  • कुछ मामलों में मामूली गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं
  • बहुत ज्यादा थकान
  • थकावट और मांसपेशियों में कमजोरी

बताया जाता है कि ज्यादातर रोगियों को हल्के श्वसन लक्षणों का अनुभव होता है. ये लक्षण आमतौर पर चार से पांच दिनों के भीतर ठीक हो जाते हैं.

Advertisement

कुछ मामलों में नया वैरिएंट भूख में कमी और लगातार मतली के कारण भी बन सकता है.

अन्य लक्षणों के साथ भूख न लगना JN.1 वैरिएंट की शुरुआत का संकेत दे सकता है. ये लक्षण दिखने पर मेडिकल हेल्प लेने की भी सलाह दी जाती है.

Advertisement

Covid 19 New Sub Variant JN.1: कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया सब-वैरिएंट? 7 अहम सवालों के जवाब

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: जगह-जगह भरा पानी और लगा Traffic Jam, लोग हुए परेशान | Delhi | Monsoon | Des Ki Baat
Topics mentioned in this article