Coronavirus Cases Live Updates: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 50 हजार से ज्यादा मामले, 704 ने गंवाई जान

Coronavirus Updates: कोरोनावायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि अब COVID-19 से हर रोज ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है.

Advertisement
Read Time: 26 mins
C

Coronavirus India Cases Report: कोरोनावायरस के मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि अब COVID-19 से हर रोज ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से ज्यादा है. देश में कोरोना का आंकड़ा 83 लाख पार हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 77,11,809 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,24,315 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 5.5 लाख से नीचे है. यह संख्या 2 अगस्त के बाद पहली बार इतनी नीचे आई है.

COVID-19 Vaccine: बैज्ञानिकों ने बनाया 'Ultrapotent' कोविड-19 वैक्सीन जैसा ऑप्शन : Study

 इस समय देश में 5,27,962 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 92.02 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 4.15 फीसदी है. डेथ रेट 1.48 प्रतिशत है. 4 नवंबर को 12,09,425 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 11,42,08,384 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोनावायरस के नए मामलों की संख्या  Coronavirus India Updates in Hindi

24 घंटे में कोरोना के 50,210 नए मामले

NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,64,086 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 50,210 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में 55,331 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 704 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 2,45,682 हो गई.

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए रामबाण हैं ये 4 फूड्स, डायबिटीज डाइट में आज से ही करें शामिल!

Advertisement

Coronavirus India Cases: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83,64,086 हो गई है.

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,539 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,45,682 हो गई और मृतकों की संख्या 1,362 पर पहुंच गई.

Advertisement

गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के 339 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 339 नए मामले सामने आए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जनपद में कोविड-19 के 339 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement

आपके किचन में ही मौजूद हैं हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने के रामबाण उपाय, इस्तेमाल कर उठाएं फायदा!

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 2262 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2262 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,94,499 हो गई है.

सिक्किम में कोविड-19 के 62 नए मामले

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,067 हो गई. राज्य सूचना शिक्षा एवं संपर्क (आईईसी) सदस्य सोनम भूटिया ने बताया कि पूर्वी सिक्किम जिले में संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद दक्षिण सिक्किम में 17 और पश्चिम सिक्किम में छह नए मामले सामने आए.

तेलंगाना में कोविड-19 की मरीज ने तीन बच्चों को दिया जन्म

तेलंगाना के निजामाबाद में कोविड-19 से संक्रमित एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया और 12 दिन के सफल इलाज के बाद उन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.बच्चों में से दो लड़का है और एक लड़की है.सरकारी अस्पताल की डॉक्टर प्रतिमा ने बताया कि महिला को 22 अक्टूबर को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें पैदा हो गई थी. अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य विभागों के स्वास्थ्यकर्मियों ने सर्जरी के जरिए बच्चे का जन्म कराया.

गर्भावस्था में जरूर लेना चाहिए विटामिन डी, जानें एक दिन में कितना करें सेवन और क्या हैं फायदे

असम में 115 दिन बाद कोविड-19 से किसी की मौत नहीं

असम के परिवार एवं कल्याण मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में 115 दिन बाद कोविड-19 से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. वहीं संक्रमण के 380 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,07,741 हो गई. इस दौरान संक्रमण से 655 मरीज स्वस्थ हुए और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,98,694 हो गई.

हेल्थ की और खबरों के लिए जुड़े रहिए

How To Reduce Inflammation: शरीर की सूजन को कम करने के लिए इन 5 हेल्दी आदतों को आज ही अपनाएं!

स्वास्थ्य को कमाल के फायदे देती है दालचीनी, पाचन इंप्रूव करने से लेकर ग्लोइंग स्किन पाने में है कारगर

झड़ते बाल और गंजेपन से हैं परेशान? बालों की ग्रोथ के लिए क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचें!

थायराइड से राहत पाने के लिए ये 5 नेचुरल तरीकें हैं शानदार, अपनी आदतों में आज से ही करें शामिल

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh: नैनी दून एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश! ट्रैक पर रखा था लोहे का खंभा | News@8