स्किन की इन 6 समस्याओं को दूर करने में मददगार है कॉफी से बना फेस पैक, यहां जानें कैसे बनाएं

Coffee Face Pack: कॉफी से सिर्फ स्वाद ही नहीं स्किन को भी ग्लोइंग और हेल्दी बनाया जा सकता है. कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर स्किन को इन समस्याओं से बचा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Coffee Face Pack: कॉफी फेस पैक के फायदे.

Coffee For Skin: हममें से ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत एक कप हॉट कॉफी के साथ करना पसंद करते हैं. सीमित मात्रा में कॉफी का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कॉफी से सिर्फ स्वाद ही नहीं स्किन को भी ग्लोइंग और हेल्दी बनाया जा सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. कॉफी स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार है. अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं कॉफी का फेस पैक और क्या हैं इसे लगाने के फायदे.

स्किन पर कॉफी फेस पैक लगाने के फायदे- (Coffee Face Pack Benefits)

1. डेड स्किन सेल्स-

कॉफी का ग्रेन्युलर टेक्सचर स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं. 

2. एजिंग-

कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Fungal Infection: बरसात की वजह से पैरों में हो गया है फंगल इंफेक्शन, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

3. ग्लोइंग स्किन-

कॉफी फेस पैक त्वचा पर लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.

Advertisement

4. पफीनेस-

कॉफी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे की पफीनेस और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं.

5. डार्क सर्कल-

कॉफी फेस पैक का उपयोग कर डार्क सर्कल्स को कम कर सकते हैं, क्योंकि कॉफी स्किन की सूजन को कम कर सकती है.

Advertisement

6. ऑयली स्किन-

अगर आपकी ऑयली स्किन हैं तो कॉफी से बना फेस पैक आपके लिए मददगार साबित हो सकता है.

कैसे बनाएं कॉफी फेस पैक- How To Make Coffee Face Pack:

कॉफी फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी पाउडर और शहद या दही को मिलाना है. फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं, ध्यान रखते हुए कि आंखों के आसपास न लगाएं. 10-15 मिनट के लिए इसे सूखने दें. फिर साफ पानी से हल्के से रगड़ते हुए धो लें. आप इसे हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं.

Advertisement

Paris Olympics 2024 Controversy: Boxing और बवाल, Imane Khelif के Gender पर सवाल,क्या है Testosterone

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Devendra Fadnavis के पास रहेगा गृह मंत्रालय | Maharashtra Cabinet Portfolio