चिया सीड्स और दिल का क्या कनेक्शन है?

What Are The Benefits Of Chia seeds: यहां जानें चिया सीड्स और दिल का क्या कनेक्शन है?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या चिया के बीज पेट की समस्याओं के लिए अच्छे हैं?

What Are The Benefits Of Chia Seeds: आज के समय में बदलते लाइफस्टाइल, तनाव और गलत खान-पान के कारण दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इसलिए अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए लोग रूटीन और खाने-पीने की आदतों में तरह-तरह के बदलाव करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? छोटे-छोटे काले या सफेद चिया सीड्स जो देखने में साधारण लगते हैं अपने फायदों के लिए बेहद मशहूर हैं. चिया सीड्स को “हार्ट-फ्रेंडली सुपरफूड” के नाम से भी जाना जाता है. तो चलिए जानते हैं चिया सीड्स और दिल का क्या कनेक्शन है?

क्या चिया के बीज दिल के मरीज खा सकते हैं?

चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड ज्यादा मात्रा में पाए जाते हैं, जो हार्ट हेल्थ के लिए बेहद लाभदायक हैं. यह खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाने में मदद करते हैं, जो हार्ट हेल्थ के फायदेमंद साबित हो सकता है और हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा काफी हद तक कम कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: खाली पेट चबा लें अमरूद के पत्ते, फिर देखें जादू

ब्लड प्रेशर: हाई ब्लड प्रेशर दिल की बीमारियों का सबसे बड़ा कारण है. चिया सीड्स में मौजूद पोटैशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. इन सीड्स को खाने से ब्लड फ्लो को ठीक रखा जा सकता है और दिल से जुड़ी बीमारियों का जोखिम कम किया जा सकता है.

पाचन स्वास्थ्य: चिया सीड्स में मौजूद फाइबर  पाचन स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है. अगर आप लंबे समय से कब्ज जैसे समस्या से जूझ रहे हैं, तो चिया सीड्स का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

हड्डियों: चिया सीड्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस का अच्छा स्रोत हैं, जो हड्डियों और दांतों की मजबूती बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी हैं.

Watch Video: 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: पहले चरण के लिए थमेगा प्रचार का दौर, SIR का दूसरा चरण आज से होगा शुरु