Masaba Gupta ने शेयर किया जिम वर्कआउट वीडियो, हेडस्टैंड करते आई नजर Video Inside

Masaba Gupta Fitness: बॉलीवुड की जानी मानी डिजाइनर और ऐक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो. फैंस से पूछा ये सवाल.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Masaba Gupta: मसाबा गुप्ता ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो

Masaba Gupta Fitness: बॉलीवुड की जानी-मानी फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ हमेशा ही जुड़ी रहती हैं. वो क्या कर रही हैं और उनको क्या पसंद है ये सब चीजें वो अपनें फैंश के साथ शेयर करती हैं. बता दें कि मसाबा ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. मसाबा ने ये वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस से एक सवाल भी किया है, कि उनका साल 2023 को लेकर के कैसा जोश है?'  मसाबा इस वीडियो में जमकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. वो इस दौरान हेड स्टैड करती भी नजर आ रही हैं.

Shilpa Shetty ने शेयर किया फिटनेस वीडियो, Perfect Body Shape चाहिए तो करें ये एक्सरसाइज

आइए देखते हैं ये वीडियो.

मसाबा गुप्ता एक जानी-मानी फैशन डिजाइनर है इस बात में कोई शक नहीं है, लेकिन वो एक अच्छी अदाकारा भी हैं. मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता की आई वेब सीरीज के दोनो ही सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिससे साफ है कि मासाबा एक अच्छी फैशन डिजाइनर होने के साथ ही एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News