वैक्सिनेशन के बाद मलाइका अरोड़ा ने फ्रंटलाइन वर्कर्स को कहा Thank You! देखें फोटो

वैक्सीन की दूसरा डोज़ लेने के बाद मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'मैं हर फ्रंटलाइन वर्कर को शुक्रिया कहना चाहती हूं, उनके प्रति आभार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उन्होंने कैप्शन में लिखा-  ‘इस लड़ाई में हम साथ-साथ हैं.

इस वक्त देश में कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन अभियान बहुत तेज़ी से चल रहा है. इस अभियान में बॉलीवुड के स्टार्स भी शामिल हो रहे हैं. 'छैया छैया गर्ल' मलाइका अरोड़ा भी इस मुहिम का हिस्सा बनीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर के ज़रिए उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है.


इस फ़ोटो के साथ उन्होंने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा-  ‘इस लड़ाई में हम साथ-साथ हैं. वैक्सीन लगवाने से सिर्फ़ मैं ही नहीं सुरक्षित रहूंगी बल्कि आप भी रहेंगे. मैं हर फ्रंटलाइन वर्कर को शुक्रिया कहना चाहती हूं, उनके प्रति आभार शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इतने महान कार्य के लिए सभी का धन्यवाद!' इस कैप्शन के साथ उन्होंने #weareinthistogether हैशटैग भी लगाया है.

मलाइका अरोड़ा अपनी हेल्थ के प्रति सजग रहती हैं. आए दिन स्वास्थ्य से संबंधित तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर दो फोटो लिए हैं. एक फोटो में वो फ्रंटलाइन वर्कर के साथ वैक्सीन ले रही हैं और दूसरी में वो फोटोफ्रेम में खड़ी हैं. इस फोटो में मलाइका विक्ट्री का साइन दिखा रही हैं. इस साइन के ज़रिए लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

इस फोटो में मलाइका जैकेट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं, 127,026 लोगों ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को लाइक किया है और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है. मलाइका अरोड़ा के अलावा कई ऐसे बॉलीवुड सेलेब्स हैं, जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी