बिना पैसा खर्च किए ये 3 चीजों मिलाकर बालों के लिए बनाएं काला पानी, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेंहदी और डाई

Balo Ko Kala Kaise Kare: अगर आप भी बालों को काला करने के लिए कोई ऐसा नुस्खा ढूंढ रहे हैं जिससे बालों को बिना नुकसान पहुंचाए काला किया जा सके. तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा कमाल का नुस्खा जिसकी मदद से आप बालों को नेटुरल तरीके से काला कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Balo ko Kala Kaise Kare: बालों का सफेद होना आपकी परेशानी की वजह बन सकता है. सिर पर दिखने वाले सफेद बालों को देखते ही मन में ख्याल आता है कि इनको कलर कर के छिपा दिया जाए. ऐसे में लोग अपने बालों में मेंहदी या फिर हेयर कलर लगाने लगते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल बालों को काला तो कपते हैं लेकिन कई बार इनमें जिन केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है वो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं कई बार ऐसा भी हो जाता है कि बालों पर कलर लगाने के बाद बाल और ज्यादा सफेद हो जाते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. 

अगर आप भी बालों को काला करने के लिए कोई ऐसा नुस्खा ढूंढ रहे हैं जिससे बालों को बिना नुकसान पहुंचाए काला किया जा सके. तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा कमाल का नुस्खा जिसकी मदद से आप बालों को नेटुरल तरीके से काला कर सकते हैं. इन नुस्खे को बनाने के लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत पड़ेगी तो चलिए जानते हैं बालों को काला करने का ये जादुई नुस्खा. 

बालों को काला करने के लिए जादुई पानी ( Black water For White Hair)

ये भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने बताया बालों को नेचुरली काला करने का रामबाण नुस्खा, फिर कभी नहीं लगानी पड़ेगी मेंहदी और डाई

Advertisement

सामग्री 

  • अमतलस
  • कलौंजी 
  • मेथी दाना
  • शैंपू
Advertisement

कैसे बनाएं

इसके लिए आपको अमतलस की लकड़ी चाहिए. अब इन काली लकड़ियों को तोड़कर पानी में डाल दीजिए. पानी में ये पूरी तरह से भीग जाएं तो इसे रात भर के लिए भीगने के लिए छोड़ दीजिए. दूसरे दिन इस पानी में अतमलस का साथ मेथी दाना और कलौंजी को डालकर इसे बॉयल कर लीजिए. अब इस पानी को छानकर अलग करिए और आधे पानी को इस बोतल में डाल लीजिए. अब बचे हुए पानी में शैंपू मिलाकर इसे भी एक बोतल में भर लीजिए. अब आपको सादे वाले पानी को बालों की जड़ों पर स्प्रे कर के लगाना है और फिर बालों को इस पानी से बने शैंपू से धो लेना है. ये पानी और शैंपू आपके बालों को नेचुरली काला करने में मदद करेंगे. बिना पैसा खर्च किए ये गजब का नुस्खा बनकर तैयार है.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar School Video: छात्र को एक थप्पड़ मारने से नाराज हुए परिजन, स्कूल में घुसकर शिक्षक को पीटा