बिना दवा खाएं बीपी को करना है कंट्रोल, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान

How to Control High Blood Pressure: हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर चाहिए. इनकी मदद से आप बिना दवाइयों का सेवन करे बिना बीपी को कंट्रोल में रखने में मदद मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना दवा खाएं बीपी को करना है कंट्रोल, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान
बिना दवाई की बीपी को कैसे कंट्रोल करें.

How to Control High BP: आज के समय में लोगों का बदलता लाइफस्टाइल और भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से लोग कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हो रहे हैं. जिसमें से हाई बीपी का शिकार होना बेहद कॉमन हो गया है. हाई बीपी जो पूरे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए इसको कंट्रोल में रखना बेहद जरूरी है. आइए जानतें है कि बिना दवाइयों का सेवन करें हाई बीपी को कैसे कंट्रोल में रखा जा सकता है.

बिना दवा खाएं हाई बीपी को कैसे कंट्रोल करें ( How to Control High Blood Pressure Without Eating Medicine)

चमत्कारी औषधियों से भरपूर है विधारा, पुरूषों के लिए इसका सेवन है बेहद फायदेमंद, जानें कैसे

नमक की मात्रा 

अपनी डाइट में नमक की मात्रा को कंट्रोल में रखें. हाई बीपी की समस्या वाले लोगों को सोडियम का सेवन कंट्रोल में करना चाहिए. 

पोटेशियम युक्त फूड

जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या होती है उनको अपनी डाइट में पोटेशियम से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए. केला, एवोकाडो, शकरकंद और पालक आदि का सेवन फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

स्ट्रेस 

स्ट्रेस कई बीमारियों की वजह बन सकता है. यह धीरे-धीरे आपके शरीर को कमजोर बना सकता है. इसलिए खुद को स्ट्रेस फ्री रखें.

Advertisement

नींद पूरी करें

अगर आप हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो अपनी नींद को जरूर पूरा करें. नींद की कमी भी हाई बीपी की वजह बन सकती है. 

Advertisement

वजन कंट्रोल रखें

ब्लड प्रेशर या फिर डायबिटीज के मरीजों को अपने वजन को कंट्रोल में रखना चाहिए. बढ़ा  हुआ वजन आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकता है. वजन कम करने के लिए आप अपने खानपान का खासा ख्याल रखें. 

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Noida Online Pornography Racket को लेकर कई खुलासे जांच एजेंसियों ने पकड़े पोर्नोग्राफी का सिडिंकेट