भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू, इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस से कहा सेफ रहो, मेरी तो हालत...

Dengue Prevention: भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Dengue Fever: डेंगू से खुद को सेफ रखें.

Bhumi Pednekar Suffering From Dengue: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इन दिनों अस्पताल मे हैं. दरअसल उनको डेंगू हो गया है, जिस वजह से उनको हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा. ये खबर सुनते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने एक पोस्ट से अपनी इस जर्नी को अपने फैंस के साथ शेयर किया है और उन्होंने सभी को खुद को सेफ रखने के लिए भी कहा है. 

भूमि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया है, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे "वॉव" जैसा फील हुआ. इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी थी."

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

भूमि ने फैंस से डेंगू से सावधान रहने के लिए भी कहा, उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि,"दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मेरे परिवार के लिए यह बहुत कठिन दिन थे. इस वक्त मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं. आप लोग अपनी इम्यूनिटी बनाए रखें. हाई पॉल्यूशन की वजह से हमारी ज्यादातर इम्यूनिटी प्रभावित होती है. मेरे बहुत से पहचान वालों को भी अभी हाल ही में डेंगू हुआ है. एक इनविजिबल वायरस ने बहुत हालत खराब करके रखी है. मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मेरे डॉक्टर को धन्यवाद. सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. जो बहुत दयालु मददगार थे. सबसे ज्यादा मां, सामू और मेरी तनु".

Advertisement

डेंगू से बचाव के उपाय (Dengue Prevention Measures)

  1. ढीली-ढाली, लंबी बाजू वाली शर्ट और पेंट पहनें.
  2. खिड़कियों और दरवाजों पर स्क्रीन का इस्तेमाल करें.
  3. मच्छरों को बाहर रखने के लिए स्क्रीन में छेद की मरम्मत करें.
  4. मच्छरों को पानी में या उसके आस-पास अंडे देने से रोकें.
  5. हफ्ते में एक बार, टायर, बाल्टियां, प्लांटर्स, खिलौने, पूल, बर्डबाथ, फ्लावरपॉट या कचरा कंटेनर जैसी पानी रखने वाली वस्तुओं को खाली करें और साफ करें, पलटें, ढकें या बाहर फेंक दें.
  6. घर के अंदर और बाहर दोनों जगह पानी रोकने वाले कंटेनरों को चेक करें.
  7. घर के अंदर और बाहर कहीं भी पानी जमा न होने दें, डेंगू का लार्वा ठहरे हुए पानी में पनपता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत