रात में सोने से पहले इस तरह से खा लें बस 2 हरी इलायची, फायदे जानकर रोजाना खाना शुरू कर देंगे आप

Cardamom Health Benefits: सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती है इलायची. बस रात को सोने से पहले इसे खाने से मिलते हैं गजब के फायदे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Elaichi Benefits: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है हरी इलायची.

Elaichi Benefits: भारतीय मसाले हमेशा से ही अपने स्वाद के लिए जाने जाते हैं. आज हम बात कर रहे हैं हरी इलायची की. बता दें कि यह छोटी सी हरी इलायची का इस्तेमाल अमूमन हर चीज में किया जाता है. घर में या तो कुछ मीठा बना हो या फिर सब्जी इसका स्वाद और महक खाने में एक अलग ही स्वाद जोड़ देती है. लेकिन क्या आपको पता है कि यह मसाला स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. लोग इसे अपनी डाइट में अलग-अलग तरीकों से शामिल कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रात में सोने से पहले इलायची का सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद लाभदायी हो सकता है? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इसका रात में सेवन करने से होने वाले कमाल के फायदों के बारे में जिन्हें जानकर आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करे बिना नहीं रह पाएंगे. 

रात में सोने से पहले इलायची खाने के फायदे ( Benefits of Eating Cardamom in night)

दांतों पर जमी पीली गंदगी को करना है साफ तो इस सफेद चीज का करें इस्तेमाल, 2 दिनों में चमकने लगेंगे दांत

नींद ना आना

आज के समय में लोगों पर वर्क प्रेशर के साथ ही कई तरह के स्ट्रेस होते हैं. जिस वजह से रात में चैन की नींद नहीं आ पाती है. सही से नींद ना पूरी होने का असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है. अगर आपको भी नींद ना आने की समस्या है तो ऐसे में इलायची का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आपको बस रात में सोने से पहले दो इलायची लेनी है और इसे अच्छे से चबाकर हल्के गुनगुने पानी के साथ पी लीजिए. 

Advertisement

वेट लॉस 

हरी इलायची का सेवन वेट लॉस में भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. रात को सोने से पहले हरी इलायची का सेवन करने से शरीर में जमा चर्बी को कम करने में मदद मिल सकती है. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, फाइबर, कैल्शियम पाया जाता है जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

ओरल हेल्थ 

इलायची ओरल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. मुंह से बदबू आने पर लोग अक्सर इसका सेवन करते हैं. लेकिन इससे थोड़ी देर के लिए तो राहत मिल जाती है लेकिन ये कोई परमानेंट सॉल्यूशन नही है. मुंह से आने वाली बदबू से राहत पाने के लिए रोज रात को सोने से पहले दो इलायची को अच्छे से चबाकर खाएं और हल्का गुनगुना पानी पी लें. 

Advertisement

फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan के घर Recreate किया Crime Scene | Delhi Election: BJP आज जारी करेगी Manifesto पार्ट-2