पार्लर में बाल धोने से सकता है ब्रेन स्ट्रोक! क्या होता है Beauty Parlour Stroke Syndrome, बचने के तरीके

What Is Beauty Parlour Stroke Syndrome? ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश या ट्रीटमेंट के दौरान हुई असावधानियों की वजह से ब्रेन स्ट्रोक जैसी स्थिति बन जाती है जिसे ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम भी कहा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के लक्षण (Symptoms of Beauty Parlour Stroke Syndrome)

Beauty Parlour Stroke Syndrome in Hindi: ब्यूटी पार्लर जाना काफी महिलाओं के लिए एक रिलैक्सिंग एक्सपीरियंस होता है. लेकिन पार्लर (Parlour) में अगर आप अपने बालों के साथ कुछ ऐसा करवा रहे हैं जिसके लिए पीछे की तरफ झुकना पड़ता है तो यह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. हेयर डाई, स्पा और हेयर वॉश (Hair Wash) जैसी चीजें आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. कई बार हेयर वॉश या ट्रीटमेंट (Hair Treatment) के बाद महिलाएं ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो जाती हैं. इस समस्या से बचने के लिए इसके पीछे के कारण और लक्षण को समझना बेहद जरूरी है. पार्लर में हेयर वॉश या कोई हेयर ट्रीटमेंट के दौरान कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख कर ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) जैसे गंभीर समस्या से बच सकते हैं. ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश या ट्रीटमेंट के दौरान हुई असावधानियों की वजह से ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) जैसी स्थिति बन जाती है जिसे ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम भी कहा जाता है.

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के कारण | What Is Beauty Parlour Stroke Syndrome?

ब्रेन को सही तरीके से काम करने के लिए ऑक्सीजिनेटेड ब्लड के रेगुलर सप्लाई की जरूरत होती है. गर्दन के जरिए हमारा सिर पूरे शरीर से जुड़ा हुआ होता है. गर्दन के आर्टरीज के जरिए ब्रेन में ऑक्सिजनेटेड ब्लड का सप्लाई होता रहता है. पार्लर में हेयर वॉश या गर्दन को पीछे झुकाने वाले हेयर ट्रीटमेंट्स के दौरान ब्लड सप्लाई करने वाली नशें कई बार दब जाती है जिससे ब्लड सप्लाई कम हो जाता है. ज्यादा प्रेशर पड़ने पर ब्लड सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो जाता है और क्लॉट बन जाता है.

इस वजह से ब्रेन स्ट्रोक जैसी गंभीर परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है जो कई बार जानलेवा भी साबित होती है. इसे ही ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम कहा जाता है. कई बार पार्लर से आने के बाद महिलाओं में कमजोरी, धुंधला दिखाई देने जैसे लक्षण स्ट्रोक से पहले दिखाई देते हैं.

Advertisement

Also read: भारत में टीबी के इलाज की कवरेज 80 प्रतिशत से ज्यादा, प्रिवेंटिव थेरेपी में हुआ इजाफा : डब्ल्यूएचओ

Advertisement

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के लक्षण (Symptoms of Beauty Parlour Stroke Syndrome)

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के लक्षण आमतौर पर मस्तिष्क के प्रभावित क्षेत्र पर निर्भर करता है जो सैलून ट्रीटमेंट के तुरंत बाद या कुछ दिनों या हफ्तों में दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
  • चक्कर आना
  • जी मिचलाना और उल्टी
  • धुंधला दिखाई देना या डबल विजन
  • संतुलन खो देना
  • सिर चकराना
  • चेहरा सुन्न पड़ जाना
  • लिम्ब की कमजोरी
  • अस्पष्ट बोली
  • गर्दन में दर्द

पेट की चर्बी घटाने के लिए घर पर यूं बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक रोज सुबह लगातार एक महीने तक पिएं, फिर खुद देखें असर

Advertisement

बचाव के तरीके | How to Avoid Beauty Parlor Stroke?

कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रख कर ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम जैसी गंभीर समस्या से बचा जा सकता है.

1.  गर्दन को प्रॉपर सपोर्ट - पार्लर में हेयर वॉश के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आपकी गर्दन को पर्याप्त सपोर्ट मिले. अत्यधिक तनाव से बचने के लिए अपनी गर्दन के नीचे एक तौलिया या तकिया रखने के लिए कहें.

2. सिंक के पोजीशन को एडजस्ट करें - अगर संभव हो  सैलून की कुर्सी को एडजस्ट करें या स्टाइलिस्ट से सिंक की ऊंचाई कम करने के लिए कहें ताकि आपकी गर्दन बहुत पीछे की ओर न खिंचे.

3. ब्रेक लें - अगर आप लंबे समय से अनकंफर्टेबल पोजीशन में बैठे हैं तो अपनी गर्दन पर पड़ने वाले जोड़ या खिंचाव से राहत पाने के लिए अपनी पोजीशन बदलें या बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें.

4. इन लक्षणों से सावधान रहें - अगर आपको बाल धोने के दौरान या उसके बाद चक्कर आए या कोई असामान्य लक्षण महसूस होने लगे तो स्टाइलिस्ट को सूचित करें और तुरंत डॉक्टर की सहायता लें.

5. मेडिकल हिस्ट्री - अगर आपकी गर्दन या वैस्कुलर समस्याओं की हिस्ट्री रही है तो सैलून या पार्लर स्टाफ को बताएं और बाल धोने के वैकल्पिक तरीकों पर विचार करें, जैसे सीधे बैठकर हैंडहेल्ड स्प्रेयर का उपयोग करना.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India