आयुर्वेदिक जादुई पौधा पातालगरुड़ी नशा छुड़ाने में मददगार, जानिए कैसे काम करती है ये जड़ी-बूटी

Patalgarudi Benefits For Addiction: इस पौधे का उपयोग आयुर्वेद में कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया जाता है. यह औषधीय पौधा खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो शराब और भांग का नशा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Patalgarudi Benefits For Addiction: नशे की लत से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय.

Patalgarudi Benefits For Addiction: शराब या फिर दूसरे नशीले पदार्थ का सेवन शरीर के लिए तो नुकसानदायक होता ही है, यह परिवारजनों के लिए परेशानी का सबब बना रहता है. नशे की लत से छुटकारा दिलाने के लिए यूं तो कई रिहैब सेंटर हैं लेकिन आयुर्वेद में एक ऐसी औषधि का भी वर्णन है जो इस लत को सहजता से दूर कर सकती है. इसका नाम ‘पातालगरुड़ी' है, जिसे जलजमनी, छिरहटा ऐसे अनेक नामों से जाना जाता है. इस पौधे का उपयोग आयुर्वेद में कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए किया जाता है. यह औषधीय पौधा खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो शराब और भांग का नशा करते हैं.

यह भी पढ़ें: हार्ट अटैक के रिस्क को कम करने के लिए रोज करनी होंगे ये 5 काम, क्या आप पहले से ही कर रहे हैं?

नशा करने वाले लोगों को तनाव हो सकता है

शराब-भांग का नशा करने वाले लोगों में एक चीज काफी सामान्य होती है कि वे काफी तनाव महसूस करते हैं. ‘पातालगरुड़ी' से तनाव और चिंता दूर होती है, क्योंकि इसमें रेसर्पिन जैसे सक्रिय यौगिक होते हैं, जो नर्वस सिस्टम को शांत करने में मदद करते हैं. शराब और भांग की लत अक्सर मानसिक तनाव या चिंता से जुड़ी होती है और ‘पातालगरुड़ी' का उपयोग तनाव को कम करके लत को कंट्रोल करने में सहायक हो सकता है. यह ब्रेन में डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर को बैलेंस करता है, जो नशे की इच्छा को कम कर सकता है.

Advertisement

अनिद्रा की समस्या

शराब और भांग का नशा करने वाले लोगों में अनिद्रा की समस्या होती है. लेकिन, ‘पातालगरुड़ी' का इस्तेमाल करने से नींद भी भरपूर मिलती है. वो इसलिए क्योंकि इसमें सेडेटिव (शांतिदायक) गुण होते हैं, जो नींद को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं, जिससे नशे की लालसा कम हो सकती है. इसके लगातार इस्तेमाल से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं. यह लिवर को हेल्दी रखने में मदद करता है, जो शराब के बहुत ज्यादा सेवन से क्षतिग्रस्त हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गर्मियों में स्किन को सूट करता है इस घरेलू चीज का मास्क, टैनिंग, धूल, मिट्टी सब हो जाएगा साफ

Advertisement

पातालगरुड़ी के फायदे

इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और नशे की लत से जुड़े मनोवैज्ञानिक लक्षणों, जैसे चिड़चिड़ापन और बेचैनी को कम करने में इसका उपयोग किया जा सकता है. इस औषधीय पौधे के बारे में आपने जान लिया. 

Advertisement

डॉक्टर की सलाह जरूर लें

इस पौधे का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह के बिना इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करने से कई तरह के दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
'यह मेरा आख़िरी बुलेटिन है...' Nidhi Kulpati ने 35 साल के सफर को याद कर NDTV को कहा अलविदा