सिर्फ आर्थराइटिस के मरीजों को आते हैं ये वाले सपने! समय रहते पहचानें आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण, वर्ना पड़ेगा पछताना

Arthritis Dangerous Signs: अर्थराइटिस जिसे आमतौर पर गठिया कहा जाता है. आर्थराइटिस एक तरह की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति है, जो किसी भी उम्र में किसी को भी प्रभावित कर सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
 आर्थराइटिस के इन शुरुआती लक्षणों को न करें इग्नोर

Arthritis Dangerous Signs: आर्थराइटिस की समस्या होना आजकल आम बात हो गई है. सभी लोगों में आर्थराइटिस की समस्या अलग-अलग तरह से बढ़ती है और कुछ लोग तो इसके लक्षण (Arthritis Symptoms) पहचानते हैं तब तक ये कई गुना बढ़ चुका होता है. आर्थराइटिस (Arthritis) बीमारी भले ही धीरे-धीरे शुरू होती है लेकिन अगर इसका तुरंत इलाज न किया जाए तो यह बहुत भयानक दर्द (Arthritis Pain) उत्पन्न कर देती है. इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि आर्थराइटिस बीमारी के तुरंत इलाज (Arthritis Treatment) लेना आपको इसके भयानक दर्द से होने वाली तकलीफ को कम कर सकता है. आइए जानते हैं इससे होने वाली समस्या साथ ही जानेंगे आर्थराइटिस का डरावने सपनों से क्या संबंध है.

आर्थराइटिस डरावने सपने का कारण (Arthritis Dangerous Signs) 

आर्थराइटिस क्या है? 

अर्थराइटिस जिसे आमतौर पर गठिया कहा जाता है. आर्थराइटिस एक तरह की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति है, जो किसी भी उम्र में किसी को भी प्रभावित कर सकती है. हालांकि सामान्यतः देखा गया है कि ये बीमारी एक पर्टिकुलर उम्र के लोगों को होती है. लेकिन कुछ समय से बच्चों में भी आर्थराइटिस के केस मिलने लगे हैं. वहीं अगर आंकड़ों को देखा जाए, तो करीब 5.4 करोड़ वयस्क और तीन लाख बच्चे रूमेटाइड आर्थराइटिस से पीड़ित रहते हैं.

आर्थराइटिस के मरीजों को डरावने सपने क्यों आते हैं

बता दें कि कैंब्रिज यूनिवर्सिटी और लंदन किंग्स कॉलेज ने हाल ही में पब्लिश हुई एक रिसर्च में पाया की रात में आने वाले डरावने समय मतिभ्रम जैसी समस्या आटोइम्यून डिसीज जैसे कि ल्यूपस, आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. इस रिसर्च में 400 डॉक्टर्स का सर्वे और 800 मरीजों का इंटरव्यू शामिल है. बात करें डारावने सपने आने की तो बता दें कि कई बार ऐसे सपनों के आने का कारण एल्कोहल, कुछ दवाइयां, एंग्जाइटी और नींद की कमी भी हो सकती है. लेकिन ऐसे में ये सपने कभी-कभी आते हैं लेकिन ऑटोइम्यून बीमारियों में ऐसे सपने लगातार आते हैं जो कई सालों तक आते रहते हैं. 

Advertisement

क्यों आते हैं डरावने सपने: अगर कोई इंसान आर्थराइटिस की समस्या से पीड़ित है तो उन्हें डरावने सपने आने की समस्या बढ़ जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आर्थराइटिस के कारण उस व्यक्ति के शरीर के किसी भी हिस्से में इंफ्लामेशन होने लगता है जिसके कारण उसे रात के समय डरावने सपने आने लगते हैं. जब शरीर के किसी भी हिस्से में इंफ्लामेशन बढ़ता है तो साइटोकाइन नामक हार्मोन जिसका काम इसे बैलेंस करने का है वो REM स्लीप को प्रभावित करता है. REM स्लीप में इंसान को सबसे ज्यादा सपने आते हैं. हालांकि यह लक्षण हर आर्थराइटिस मरीज में दिखें यह जरूरी नहीं. 

Advertisement

क्या है आर्थराइटिस के शुरुआती लक्षण (What are the early symptoms of arthritis)

पैर के अंगूठे में दर्द 

अगर पैर के अंगूठे में ज्यादा दर्द है और आए दिन यह दर्द होता रहता है तो समझ जाएं कि आर्थराइटिस का संकेत मिल रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर पैर का अंगूठा छूने में गर्म लग रहा है तो यह गाउट का कारण भी हो सकता है. 

Advertisement

ज्वाइंट्स में अकड़न 

अगर आपके जोड़ों में अकड़न महसूस हो रही है तो यह आर्थराइटिस का संकेत है. हालांकि जोड़ों में दर्द आर्थराइटिस का आम संकेत माना जाता है. लेकिन डॉक्टर्स की मानें तो आमतौर पर ऐसा तब होता है जब हम लंबे समय तक बैठे रहते हैं और फिर यह दर्द काफी बढ़कर क्रॉनिक बन जाता है. इस दर्द को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यह ऑस्टियोआर्थराइटिस का संकेत देता है. 

Advertisement

उंगलियों में गांठ होना 

ऑस्टियोआर्थराइटिस और रुमेटाइड आर्थराइटिस दोनों में उंगलियों में गांठ की समस्या होने का संकेत मिलता है. जिसे हेबर्डन के नोड्स के रूप में भी जाना जाता है. ये छोटे मटर के आकार के होते हैं, जो कि हड्डी पर विकसित होते रहते हैं. जिसके बाद दर्द काफी बढ़ जाता है और फिर उंगलियों का इस्तेमाल करने में दिक्कत होने लगती है.
 

थकावट और कमजोरी 

डॉक्टर्स का कहना है कि जो लोग रुमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या से जूझते हैं उनके जोड़ों में सूजन बढ़ जाती है और फिर इन्हें कमजोरी, बेहोशी, थकान महसूस होने लगती है. वहीं जरूरत से ज्यादा थकान रुमेटाइड आर्थराइटिस के लक्षणों की तरफ इशारा करती है.

लंबाई बढ़ाने के लिए 5 योगासन | 5 Yoga Poses To Increase Height | Sharanya Chawla | Mahua

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article