इस बीमारी से परेशान है बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी, यहां जानें क्या है लॉफिंग डिजीज

Anushka Shetty: बाहुबली से लोगों के दिलों में राज करने वाली अनुष्का शेट्टी एक अजीब बीमारी से परेशान हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Laughing Disease: क्या है लॉफिंग बीमारी.

Anushka Shetty Disease: साउथ स्टार की जब भी बात आती है तो अनुष्का शेट्टी एक बड़ा नाम है. बाहुबली से लोगों के दिलों में राज करने वाली अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) एक अजीब बीमारी से परेशान हैं. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन हंसना भी एक बीमारी हो सकती है. दरअसल हंसना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन हंसने पर आपकी हंसी रूके नहीं तो ये एक बीमारी हो सकती है. अनुष्का शेट्टी ने एक पुराने इंटरव्यू वीडियो में खुद इसका खुलासा किया है. उनकी यह बीमारी हंसने (Laughing) से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि वह एक बार हंसना शुरू करती हैं तो उसे रोक नहीं पाती हैं. अपने इंटरव्यू में उन्होंने बताया, मुझे हंसने की एक बीमारी है, मैं एक बार हंसना शुरू कर दूं तो 15 से 20 मिनट तक खुद को रोक नहीं पाती हूं. शूटिंग के दौरान इसमें काफी दिक्कतें होती हैं, कई बार तो इसकी वजह से शूटिंग भी रोकनी पड़ती है. आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी और कैसे करें इसका इलाज.  

क्या है लॉफिंग डिजीज- ((What Is Laughing Disease)

एक्सपर्ट्स का कहना है कि हंसने की बीमारी को मानसिक समस्या समझा जाता है. इसके लक्षण इमोशनल और ब्रेन डिस्फंक्शन से जुड़े होते हैं, इसलिए इसे न्यूरोसाइकिएट्रिक बीमारी माना जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हंसने की इस बीमारी का नाम स्यूडोबुलबार इफेक्ट (Pseudobulbar Affect) है. इस बीमारी में अचानक से हंसना या रोना, देर-देर तक हंसी न रुकना शामिल है.  

ये भी पढ़ें-  इस वजह से बढ़ रहे हैं युवाओं में बवासीर, फिस्टुला और फिशर के मामले, जानिए बचाव के तरीके : डॉक्टर

Advertisement

क्या है इसका इलाज? Treatment Of Laughing Disease:

एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा होने पर गहरी और धीमी सांस लेने और अपने दिमाग को किसी दूसरे टॉपिक पर लगाने से मदद मिल सकती है. कंधे, गर्दन और चेस्ट के आसपास की मसल्स को आराम देना भी मददगार हो सकता है.

Advertisement

Colon Cancer: चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर! Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP News: BJP ने Bhopal में नियुक्त किया पहला 'WhatsApp प्रमुख' | BREAKING NEWS | NDTV India