आज, 26 सितंबर 2023 को वर्ल्ड कांट्रेसेप्टिव डे यानी कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में हम आपको बताते हैं 6 ऐसे तरीके जिससे आप अनवांटेड प्रेगनेंसी से बच सकते हैं. ऐसे में आज के दिन हम आपको बताते हैं कि कंडोम के अलावा ऐसी कौन से कांट्रेसेप्टिव तरीके हैं जो लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं, ये संक्रामक रोगों से बचाने और अनप्लांड प्रेगनेंसी को रोकने में मदद करते हैं. तो चलिए बिना देर करे जानते हैं कि गर्भ निरोधक उपाय कौन कौन से हैं? और सबसे अच्छा गर्भनिरोधक क्या होता है?
- इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां : इमरजेंसी गर्भ निरोधक गोलियां तब ली जाती है, जब अनवांटेड सेक्स के बाद आपको गर्भधारण करने का खतरा होता है. इससे 85 प्रतिशत तक प्रेगनेंसी को रोका जा सकता है, इसे आप 24 से 72 घंटे के बीच कभी भी ले सकते हैं.
- फीमेल कंडोम : वैसे तो ज्यादातर पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इन दिनों फीमेल कंडोम का चलन भी बहुत ज्यादा है, जिसे महिलाएं अपने गुप्तांग में इस्तेमाल करती हैं. इससे अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है और इससे यौन संक्रमण भी नहीं होता है.
- आईयूडी, अंतर्गर्भाशयी डिवाइस: आईयूडी मतलब इंट्रायूटरिन डिवाइस, जिसे यूट्रस में डाला जाता है. यह T शेप का होता है और पुरुषों के शुक्राणुओं को महिलाओं के एग में जाने से बचाता है, यह डिवाइस आपको 5 से 10 साल तक प्रेगनेंसी से बचा सकती है.
- गर्भनिरोधक इंप्लांटेशन : गर्भनिरोधक इम्प्लांट एक छोटी सर्जरी होती है जिसमें प्लास्टिक से बनी छोटी सी रॉड को महिला के अंदर फिट किया जाता है, इसमें प्रोस्ट्रोजन हार्मोन होता है जो धीरे-धीरे खून में मिलता है और यह 4 साल तक अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचा सकता है.
- बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन : गर्भनिरोधक गोली के अलावा इन दिनों बर्थ कंट्रोल इंजेक्शन भी काफी चलन में है. यह इंजेक्शन एंडोमेट्रियोसिस और पेल्विक इन्फ्लेमेटरी से भी बचाव करते हैं. यह गर्भ निरोधक गोलियों की तरह ही काम करते हैं, लेकिन 1 इंजेक्शन 8 से 12 सप्ताह तक प्रोटेक्शन देता है.
- वेजाइनल रिंग : वेजाइनल रिंग एक गोल आकार की रिंग होती है, जिसे वेजाइना में 21 दिनों के लिए रखा जाता है और पीरियड्स शुरू होते ही 7 दिन के लिए निकाल दिया जाता है. यह स्पेशल रिंग पूरे 1 साल तक अनवांटेड प्रेगनेंसी से बचाती है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)