Aloe Vera for Pimples: पिंपल्स की समस्या से हैं परेशान तो एलोवेरा में मिलाकर लगा लें ये चीजें...

Aloe Vera for Acne Problem: पिंपल्स की समस्या से परेशान हैं तो एलोवेरा आपके काम आ सकता है. एक्ने से राहत पाने के लिए बस इस तरह करें एलोवेरा का इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Aloe Vera for Acne: एक्ने को दूर करने में मददगार है एलोवेरा.

Aloe Vera for Acne Problem: एलोवेरा को पिंपल्स की समस्या में काफी असरदार माना जाता है. एलोवेरा एक ऐसा पौधा है जिसे आसानी से घर के गमले में लगाया जा सकता है. एलोवेरा का नाम लेते ही हमारे दिमाग में स्किन का ख्याल आ जाता है. एलोवेरा को स्किन संबंधी कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है. अगर आप भी एक्ने की समस्या से परेशान हैं तो आप एलोवेरा को इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि एलोवेरा में विटामिन ए, बी, सी और ई, सैपोनिन, एंजाइम, अमिनो एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल.

एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल- How to Use Aloe Vera for Acne Problem:

1. फ्रेश एलोवेरा-

पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल को लेना और स्किन पर लगाना है. कुछ देर ऐसा ही रहने दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें. लगातार कुछ दिन ऐसा करने से स्किन में साफ बदलाव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- Nerve Pain In Back: कमर और पीठ की नसों के दर्द से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

Advertisement

2. एलोवेरा और हल्दी-

किचन में मौजूद हल्दी को सेहत के लिए कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी में पाए जाने वाले गुण स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मददगार है. एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल और हल्दी को मिलाकर स्किन पर पेस्ट की तरह लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद फेस को साफ पानी से धो लें.

Advertisement

3. एलोवेरा और नींबू-

एलोवेरा और नींबू के रस को एक साथ मिलाकर एक्ने वाली जगह पर लगाने से एक्ने की समस्या को दूर करने में मदद मिल सकती है. एलोवेरा जेल को नींबू के रस के साथ मिलाएं और पेस्ट की तरह एक्ने वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Health Update: किस बात से परेशान हैं शारदा सिन्हा? ICU से बेटे को क्या दिया आदेश?