बच्चों की मेंटल हेल्थ पर मंडरा रहा है एयर पॉल्यूशन का खतरा – WHO रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WHO के मुताबिक दुनियाभर में 10 में से 9 लोग इस तरह की हवा में सांस लेते हैं जो एयर क्वालिटी के पैमाने पर खरी नहीं उतरती हैं और इसका असर मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एयर पॉल्यूशन का बच्चे के दिमाग पर बुरा असर.

Pollution Effects Mental Health: आज के समय में बढ़ता प्रदूषण से लोग कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसकी वजह से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अस्थमा, आंखों में जलन से लेकर कई तरह की दिक्कतें इस प्रदूषण की वजह से होती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये एयर पॉल्यूशन युवाओं के दिमाग पर भी असर डाल रहा है. हाल ही में विश्न स्वास्थ्य संगठन ( WHO) की एक रिपोर्ट में एयर पॉल्यूशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें बताया गया है कि कैसे एयर पॉल्यूशन युवाओं के दिमाग को गंभीर तरह से नुकसान पहुंचा रहा है. इसकी वजह से डिमेंशिया, चिंता और डिप्रेशन का खतरा भी बढ़ रहा है. 

एयर पॉल्यूशन से बच्चों को खतरा

WHO के मुताबिक दुनियाभर में 10 में से 9 लोग इस तरह की हवा में सांस लेते हैं जो एयर क्वालिटी के उस पैमाने पर जो WHO ने तय किया है उस पर पूरा नहीं होता है, जिस वजह से मेंटल हेल्थ के लिए ये पॉल्यूशन खतरा बन रहा है.

एनवायर्नमेंट, क्लाइमेट चेंज और हेल्थ की WHO डायरेक्टर डॉ. मारिया नेरा ने हाल ही में 'साइंस इन 5' वीडियो में वायु प्रदूषण के अदृश्य खतरे पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण केवल फेफड़ों को ही नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि ब्रेन पर भी गहरा असर डालता है जिससे न्यूरोकोग्निटिव विकार और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. बता दें कि ये पहली बार नही है इसके पहले भी एयर पॉल्यूशन को लेकर के अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स सामने आई हैं जो वाकई चिंताजनक है. 

Advertisement

UNICEF की Danger in the Air रिपोर्ट

UNICEF की रिपोर्ट Danger in the Air में बताया गया था कि एयर पॉल्यूशन की वजह से बच्चों के ब्रेन के विकास पर असर पड़ सकता है, जिस वजह से उनकी मेंटल हेल्थ और लर्निंग एबिलिटीज भी प्रभावित हो सकती हैं. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी था की इस वजह से कई बच्चे अस्थमा, न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर और दिल की बीमारियों के खतरे की चपेट में आ सकते हैं. 

Advertisement

WHO ने लोगों से अपील की है कि वो ऐसी जगहों पर जाने से बचें जहां पर एयर पॉल्यूशन ज्यादा हो. उन जगहों पर जाने का प्लान करें और आउटडोर एक्टिविटीज करें जो कम प्रदूषित हों. 

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में Khemka Murder Case के बाद Law And Order के सवाल पर NDA के घटक दल आमने सामने | Bihar