70 साल बाद बकरियों में फैला कैप्रिन प्लुरोनिमोनिया नामक संक्रामक रोग, पूरा प्रांत हुआ क्वारंटाइन

प्रांत के खतनबुलग और खुव्सगुल सोम्स (एडमिनिस्ट्रेटिव सबडिविजन) में लगभग 15,000 बकरियों के संक्रमित होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अथॉरिटी के अनुसार मंगोलिया में सीसीपीपी रोग का प्रकोप 70 साल पहले सामने आया है.

वेटेरिनरी सर्विस अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पूर्वी मंगोलियाई प्रांत डोर्नोगोवी को सीसीपीपी के प्रकोप के कारण अनिश्चित अवधि के लिए क्वारंटाइन में  रखा गया है. संक्रामक कैप्रिन प्लुरोनिमोनिया (सीसीपीपी) एक गंभीर बीमारी है, जो बकरियों को प्रभावित करती है, यह माइकोप्लाज्मा कैप्रिकोलम उपप्रजाति कैप्रीपन्यूमोनिया नामक जीवाणु के कारण होती है.

प्रांत के खतनबुलग और खुव्सगुल सोम्स (एडमिनिस्ट्रेटिव सबडिविजन) में लगभग 15,000 बकरियों के संक्रमित होने का अनुमान है. अथॉरिटी ने कहा कि बीमारी को रोकने, संक्रमित बकरियों को मारने और प्रभावित क्षेत्रों को कीटाणुरहित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कब तक सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगाएंगे? इन प्राकृतिक उपायों को अपनाएं और पाएं नेचुरल काले बाल

प्राधिकरण के अनुसार मंगोलिया में सीसीपीपी रोग का प्रकोप 70 साल पहले सामने आया है. यह बहुत संक्रामक बीमारी संक्रमित बकर‍ियों के निकट संपर्क में रहने वाले जानवरों में फैलती है. इस बीमारी के लक्षणों में भूख न लगना, बुखार और सांस संबंधी समस्याएं, खांसी और नाक से स्राव शामिल हैं.

गौरतलब है क‍ि मंगोलिया दुनिया के आखिरी बचे हुए खानाबदोश देशों में से एक है, जहां पशुधन पालन भूमि से घिरे इस देश की खनन-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में बड़ी भूमिका निभाता है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार 2023 के अंत तक देश में 64.7 मिलियन पशुधन थे, जिनमें से 38.1 प्रतिशत बकरियां थीं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में AAP-BJP के बीच सत्ता का कड़ा मुकाबला