चंडीगढ़ में कोविड पॉजिटिव पाए गए 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हालत बिगड़ने पर लुधियाना से जीएमसीएच चंडीगढ़ किया गया था रेफर

Covid-19 Death Chandigarh: अस्पताल प्रशासन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि मरीज को जेएन.1 वैरिएंट था या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरीज को पहले से ही लवर एब्सेस (फोड़ा) की शिकायत थी और वह अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था.

Covid-19 Death Chandigarh: चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. यह मामला चंडीगढ़ के किसी स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया पहला केस था. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने अभी तक यह नहीं बताया है कि मरीज को जेएन.1 वैरिएंट था या नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मरीज को पहले से ही लवर एब्सेस (फोड़ा) की शिकायत थी और वह अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त था. हालत बिगड़ने पर उसे GMCH 32 में भर्ती कराया गया था. मरीज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का रहने वाला था. कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे लुधियाना से जीएमसीएच चंडीगढ़ रेफर किया गया था. एक दिन पहले जीएमसीएच के निदेशक डॉ. अशोक अत्री ने बताया था कि मरीज की जानकारी जरूरी फॉर्मेट में दर्ज कर ली गई और उसे कोविड वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है, जहां दो वेंटिलेटर लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें: भारत में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, जानिए किस राज्य में मिले कितने मामले

दो दिन पहले सामने आया था पहला मामला

पंजाब में कोरोना का पहला मामला दो दिन पहले सामने आया था, जब हरियाणा के यमुनानगर की 51 साल की एक महिला का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में टेस्ट हुआ और वह कोरोना पॉजिटिव निकली. हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने पिछले हफ्ते बताया था कि राज्य में कोरोना के चार एक्टिव मामले हैं, इसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो-दो मामले शामिल हैं.

संक्रमित लोगों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली

मंत्री ने 23 मई को एक बयान में कहा था, "किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है और सभी की नियमित रूप से डॉक्टरों द्वारा देखभाल की जा रही है. इन चारों लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है. गुरुग्राम का एक मरीज, जो पहले संक्रमित पाया गया था, अब पूरी तरह ठीक हो चुका है."

उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हालात पर नजर रखे हुए है और लोगों की सुरक्षा और तैयारी के लिए जरूरी कदम उठा रहा है.

Watch Video: वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए, डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | बॉर्डर से पाकिस्तान को क्लियर मैसेज | India Pakistan Border | Operation Sindoor