Benefits of dance: जब भी खुशी का मौका हो, उसे नाच कर सेलिब्रेट करने का अपना अलग ही मजा है. तन और मन दोनों के लिए डांस करना फायदेमंद है. डांस करने से आप फिट रह सकते हैं. अगर आप एक्सरसाइज नहीं (Bina Exercise ke vajan kaise ghataye) कर पाते, वॉक पर जाने का समय नहीं है, तो डांस आपके लिए बेहतर विकल्प है फिटनेस (Fitness) पाने का. जानकार कहते हैं कि डांस की वजह से पूरी बॉडी में मूवमेंट होती है जो कहीं न कहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. आज इस लेख में जानें रोजना 30 मिनट डांस करने से शरीर को किस तरह के फायदे हो सकते हैं.
रोजाना 30 मिनट डांस करने के फायदे | Benefits of dancing for 30 minutes a day
रोजाना 30 मिनट डांस करने से न सिर्फ फैट बर्न हो सकता है, बल्कि यह हैप्पी हार्मोन रिलीज करने का भी एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. अगर सही तरह से डांस मूव किए जाते हैं तो यह शरीर की मांसपेशियों को फायदा पहुंचाता है. जानें डांस करने के बेहतरीन फायदें.
डांस करने के फायदे | Health benefits of dancing for 30 minutes daily:
- डांस करने से माइंड एक्टिव हो जाता है और यह डिमेंशिया की शुरुआत को रोक सकता है. दरअसल, स्टेप्स को याद करना, सही बीट पर सही स्टेप करना, अलग-अलग तरह की मूवमेंट करना मस्तिष्क के लिए एक्सरसाइज की तरह होता है. इसलिए हर उम्र के लोगों के लिए डांस करना फायदेमंद होता है.
- दिल के स्वास्थ्य के लिए भी डांस बहुत लाभकारी है. आप जितना मूवमेंट करेंगे, तेजी से डांस करेंगे दिल उतनी ही तेजी से धड़कता है, जिससे दिल का स्वास्थ्य सही रहता है.
- डांस करने से स्टेमिना बढ़ता है. इससे कार्यक्षमता में सुधार होता है. शरीर में एनर्जी बढ़ती है और अगर आलस है तो वो भी दूर हो जाता है.
- जब कोई डांस करता है तो उसे अपने बैलेंस पर ध्यान देना पड़ता है. इसलिए डांस करने से शरीर पर बेहतर नियंत्रण बनने में मदद मिलती है.
- डांस से किसी व्यक्ति का तनाव कम हो सकता है. कई बार डॉक्टर्स डिप्रेशन से बीमार लोगों को डांस करने की सलाह देते हैं.
- डांस करने से शरीर में फ्लैक्सिबिलिटी आती है.
- डांस करने से चेहरे पर ग्लो भी आ जाता है. डांस से ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर होता है. शरीर से बहुत पसीना आता है. जिसका पॉजिटिव असर चेहरे पर दिखाई देता है.
- डांस करने से आप सोशल एक्टिव होते हैं. जो आपके भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)