इंसानों में मिला बर्ड फ्लू का पहला मामला, जानें क्या है बर्ड फ्लू और इसके लक्षण

Bird Flu: एच5एन1 एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bird Flu: कनाडा में इंसान में बर्ड फ्लू का पहला मामला मिला.

बर्ड फलू एवियन इन्फ्लूएंजा टाइप ए वायरस के संक्रमण से होने वाली बीमारी है. कनाडा में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू का इंसानों में पहला केस मिला है. कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है. पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया में एक किशोर को 9 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह एच5 एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित पाया गया था. बुधवार को उसके एच5एन1 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एजेंसी ने कहा कि जीनोमिक सीक्वेंसिंग के परिणाम से पता चला है कि यह वायरस ब्रिटिश कोलंबिया में चल रही पोल्ट्री में एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1 से संबंधित है.

उन्होंने कहा कि अब तक किसी अन्य मानव संक्रमण का पता नहीं चला है. यह पता लगाने के लिए जांच जारी रही है कि किशोर कैसे संक्रमित हुआ. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में मवेशियों में एच5एन1 का प्रकोप जारी है, लेकिन कनाडा में मवेशियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. इसके अलावा दूध के नमूनों में भी बर्ड फ्लू वायरस का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है. पीएचएसी ने बताया है कि अमेरिका में मवेशियों में पाए गए एच5एन1 वायरस का क्लेड ब्रिटिश कोलंबिया में रिपोर्ट किए गए मानव मामले में पाए गए वायरस से अलग है. वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर लोगों में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण का खतरा कम रहता है, लेकिन पीएचएसी ने एक बयान में कहा कि संक्रमित जानवरों के संपर्क में नहीं आने वाले लोगों के लिए बर्ड फ्लू संक्रमण का खतरा अधिक है.

ये भी पढ़ें- कितने तरह का होता है एनेस्थीसिया? कब कौन सा वाला Anesthesia देना है, डॉक्टर कैसे करते हैं डिसाइड? जानिए

Advertisement

क्या हैं एच5एन1? What are the H5N1?

एच5एन1 एक प्रकार का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जिसे आमतौर पर बर्ड फ्लू के नाम से जाना जाता है. यह वायरस अक्सर पक्षियों में पाया जाता है और इन्हें संक्रमित करता है. हालाकि, कुछ मामलों में यह इंसानों में भी फैल सकता है. ज्यादातर यह वायरस जंगली और पालतू दोनों तरह के पक्षियों में तेजी से फैल सकता है. 

Advertisement

एच5एन1 के लक्षण- Symptoms of H5N1?

  • बुखार
  • खांसी
  • गले में खराश
  • मांसपेशियों में दर्
  • सांस लेने में तकलीफ

एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में