बेहद सेंसिटिव होते हैं ये 10 टॉपिक, पब्लिक में डिस्कस करने से पहले 10 बार सोचें

Topics To Avoid Discussing In Public: रिलेशनशिप से जुड़े मतभेद से लेकर सेल्फ हाइजीन से जुड़े ऐसे करीब दस टॉपिक्स हैं, जिन पर भीड़ में या लोगों के बीच बात करने से बचना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Topics To Avoid Discussing In Public: कुछ बातें ऐसी होती हैं जो प्राइवेट में करना ही बेहतर है.

What Not To Say In Public: दोस्तों के बीच होते हैं तो हम हर तरह की बातें करते हैं. उस वक्त ये जरा भी अहसास नहीं होता कि क्या बोलना है और कितनी बातें बोलनी हैं. कुछ बातें ऐसी होती हैं जो प्राइवेट में करना ही बेहतर होता है. उन्हें सभी के सामने बोलने से हो सकता है किसी से रिश्ते बिगड़ जाएं या कोई उस वजह से मेंटल टेंशन (Mental Tension) का शिकार हो या फिर शर्मिंदगी वाली स्थिति में आ जाए. रिलेशनशिप से जुड़े मतभेद से लेकर सेल्फ हाइजीन (Self-Hygiene) से जुड़े ऐसे करीब दस टॉपिक्स हैं, जिन पर भीड़ में या लोगों के बीच बात करने से बचना चाहिए.

इन 10 टॉपिक्स पर पब्लिक में बात करने से बचें | Avoid Talking About These 10 Topics In Public

1. पैसों से जुड़ी बातें

आप या आपका जानने वाला कितने पैसे कमा रहा है. या, वो किसी फाइनेंशियल मुसीबत से गुजर रहा है. ये ऐसा टॉपिक है जो कभी पब्लिक में डिस्कस नहीं हो सकता. ये ऐसा विषय है जिसे प्राइवेट ही रखा जाना चाहे.

2. रिलेशनशिप में उतार चढ़ाव

ऐसी कोई रिलेशनशिप नहीं होती जिसमें कुछ उतार चढ़ाव और कुछ मतभेद न हों. कॉनफ्लिक्ट कैसा भी हो, छोटा हो या बड़ा हो, उसे कभी पब्लिक के बीच डिसकस नहीं करना चाहिए. आप चाहें तो अपने किसी भरोसमंद दोस्त से इसे प्रायवेटली डिसकस कर सकते हैं, लेकिन पब्लिक में ऐसी बातें डिस्कस करने से उसका असर रिलेशनशिप पर पड़ सकता है और हालात ज्यादा खराब हो सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इन 5 लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये एक मसाला, इन रोगों से दिला सकता है जल्दी राहत, क्या आप जानते हैं नाम?

Advertisement

3. मेंटल हेल्थ

अपनी मेंटल हेल्थ या परिवार में कोई मानसिक बीमारी से जूझ रहा हो तो उसका जिक्र भी ज्यादा लोगों से करने से बचना चाहिए. हो सकता है कुछ लोग आपकी तकलीफ को सुनकर आपकी मदद करें, लेकिन ज्यादातर केस में लोग दूर हो जाते हैं और उलटा मजाक भी बनाते हैं. ऐसे हालात में मानसिक सेहत पर और भी बुरा असर पड़ सकता है.

Advertisement

4. पर्सनल बात पर दुख

आप अपनी किसी पर्सनल बात को लेकर दुखी हैं या मामला आपके परिवार से ही जुड़ा हुआ क्यों न हो. आप उसे सार्वजनिक रूप से डिसकस न करें. आपका दुख एक बहुत सेंसिटिव टॉपिक है. अगर कोई उसे नहीं समझता या बाद में उसे लेकर आपका मजाक उड़ाता है. तो, ये सिचुएशन और भी ज्यादा तकलीफदायक होगी.

Advertisement

5. बॉडी इमेज

सोशल मीडिया पर लोगों के एक्टिव होने के बाद से बॉडी इमेज और बॉडी शेमिंग जैसी बातें बहुत आम हो चुकी हैं. कोशिश ये करें कि किसी की भी पोस्ट देखने के बाद उसकी बॉडी इमेज को लेकर पब्लिकली डिस्कस न करें. इससे सामने वाला हर्ट महसूस कर सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में नहीं बढ़ेगा आपका वजन, अगर शुरू कर देंगे ये योग आसन, जानें पतला होने का आसान तरीका

6. हेल्थ प्रॉब्लम्स

किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का जिक्र सिर्फ अपनी फैमिली, डॉक्टर्स और बहुत जरूरी होने पर क्लोज फ्रेंड्स से ही करें. ये जान लेना भी जरूरी है कि हेल्थ एक तरह से कॉन्फिडेंशियल इन्फर्मेशन होती है. इसलिए इस बारे में पब्लिकली डिस्कस नहीं करना चाहिए.

7. रूमर्स और गॉसिप पर चर्चा

हल्की फुल्की गॉसिप तो हर फ्रेंड के बीच में होती है. अगर आप उन पर डिस्कस करने के लिए अपना दायरा बढ़ा रहे हैं तो ये याद रखें कि उससे किसी की इमेज खराब नहीं होनी चाहिए. अच्छा तो ये होगा कि गंभीर किस्म की रूमर्स या गॉसिप पर बहुत खास दोस्तों के साथ ही डिस्कस करें. ज्यादा लोगों के बीच चर्चा न करें.

8. दिल दुखाने वाले जोक

कुछ जोक्स ऐसे होते हैं जो दूसरे का दिल दुखा सकते हैं. या किसी को ऑफेंसिव भी लग सकते हैं. ऐसे जोक्स को सबके बीच में बोलने से बचना चाहिए. ताकि, कोई खुद को टारगेटेड फील न करे.

यह भी पढ़ें: पेनकिलर, उल्टी, एसिडिटी समेत रोजाना इस्तेमाल होने वाली इन दवाओं पर इस साल लगा बैन, जानिए नाम

9. इंटिमेसी जाहिर न करें

 हो सकता है अपने रिलेशनशिप को लेकर आप बहुत एक्साइटेड रहते हों, लेकिन उसे सबके सामने शो ऑफ करना या उस पर बार बार बात करना ठीक नहीं है. रिलेशनशिप और पार्टनर के साथ इंटिमेसी प्राइवेट चीज है.

10. पर्सनल हाइजीन

पर्सनल हाइजीन से जुड़े सवाल भी बहुत खुलेआम नहीं किए जाने चाहिए. ये किसी का पर्सनल मामला हो सकता है. इस पर डिस्कशन या सलाह मशविरा भी अपनों के बीच ही हो तो बेहतर होता है.

खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने वाली मशहूर दवा कौन सी है? डॉक्टर ने बताया कौन लोग ले सकते हैं...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?