पहले पिलाई शराब, फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या! गुरुग्राम अपहरण केस में बड़ा खुलासा

Gurugram News : गुरुग्राम पुलिस के एसीपी जितेंद्र सिंह की माने तो इस हत्याकांड को 9 से 10 युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसपर तीन मुकदमे दर्ज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम:

गुरुग्राम में नाबालिक का अपहरण कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. मृतक नाबालिक पर्व उर्फ बड्डी गुरुग्राम के देवीलाल कॉलोनी में रहता था, जिसका तीन दिन पहले कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. अपहरण की शिकायत गुरुग्राम के सेक्टर 9ए थाने में दी गई और पुलिस युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने कबूला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की मौत कर शव को फेंक दिया है.

गुरुग्राम पुलिस के एसीपी जितेंद्र सिंह की माने तो इस हत्याकांड को 9 से 10 युवकों के द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक युवक भी आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसपर तीन मुकदमे दर्ज है. मृतक ने कुछ दिन पहले सनी गैंग के एक युवक के साथ मारपीट की थी, उसी रंजिश में आरोपियों ने पहले दोस्ती की फिर उसको शराब पिलाने के बहाने द्वारका एक्सप्रेसवे के पास लेकर गए और लाठी-डंडों और ईट से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को नाले में फेंक दिया.

हत्याकांड में शामिल सभी युवक 16 से 25 साल के बीच के बताए जा रहे हैं. ये सभी युवक एक छोटी गैंग भी चलाते हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश लगातार की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Exclusive: NDTV पर अखिलेश का दावा- Tejashwi Yadav बनेंगे Bihar के CM | Elections