गुरुग्राम में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, SHO को बताया हत्या की वजह

परिजनों की मानें तो 6 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी और पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी के बीच कलह चल रही थी. कल कलह के दौरान पत्नी ने अपने पति को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या की और थाने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पति को हिरासत में लिया और पूछता
  • हत्या के पीछे पति-पत्नी के बीच चल रहे झगड़े का मामला बताया गया है. परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है, जिससे केस दर्ज नहीं हो पाया
  • परिजनों के अनुसार, दंपती ने छह साल पहले प्रेम विवाह किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
  • हत्या के दिन पत्नी ने पति को थप्पड़ मारा, जिसके बाद गुस्से में आकर हत्या हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गुरुग्राम के राजेंद्रा पार्क थाना एरिया में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह स्वयं ही थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को हत्या की जानकारी दी. इसके बाद राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया.

परिजनों की मानें तो 6 साल पहले दोनों की लव मैरिज हुई थी और पिछले कुछ दिनों से दोनों पति-पत्नी के बीच कलह चल रही थी. कल कलह के दौरान पत्नी ने अपने पति को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह सीधे थाने चला गया. जब पुलिस घर आई और जांच शुरू की तो परिजनों को इस हत्या के बारे में पता लगा.

राजेंद्रा पार्क के बी ब्लाॅक में डॉ विनोद पाठक अपने परिवार के साथ रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर उन्होंने अपना क्लीनिक बनाया हुआ है, जबकि उनका बेटा केतन अपनी पत्नी ज्योति और दो बच्चों के साथ पहली मंजिल पर रहता है. केतन जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो में काम करता है. छह साल पहले उसकी ज्योति से लव मैरिज हुई थी.

पुलिस की मानें तो उन्हें हत्या किए जाने की जब सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की माने तो पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात सामने आई है. लेकिन झगड़ा किस कारण से हुआ इसका कुछ पता नहीं लगा है. मामले में पति को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है जिसके कारण केस दर्ज नहीं हो पाया है.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Sansad में चर्चा, Pahalgam Attack में मृतक शुभम द्विवेदी की पत्नी ने क्या कहा?