Haryana Nikay Chunav 2025 LIVE: हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी

LIVE: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं सभी हरियाणावासियों से ये अपील करूंगा कि आप वोट जरूर करने जाए क्योंकि आपसे जुड़ी हुई सरकार का ये मामला है." 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
LIVE: 55 लाख मतदाता आज करेंगे मतदान
चंडीगढ़:

LIVE:  हरियाणा में 9 नगर निगम और 40 अन्य निकायों के लिए वोटिंग रविवार सुबह 8 बजे शुरू हो गई. राज्य के विभिन्न शहरों में मतदान के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, खासकर हिसार और फरीदाबाद में, जहां मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे हैं. गुरुग्राम में भी वोटर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इससे पहले, चुनाव कर्मचारियों ने मॉक पोलिंग की प्रक्रिया पूरी की, ताकि मतदान में कोई परेशानी न हो. मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा और मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने अधिकार का प्रयोग जरूर करें.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने फरीदाबाद के एक बूथ पर अपना वोट डाला. हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट में अपना वोट डाला, उन्होंने कहा, "सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेना चाहिए".

गुरुग्राम जिले में दोपहर 12 बजे तक लगभग 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं सभी हरियाणावासियों से ये अपील करूंगा कि आप वोट जरूर करने जाए क्योंकि आपसे जुड़ी हुई सरकार का ये मामला है." 

Advertisement

हरियाणा नगर निकाय चुनाव LIVE

  1. चुनाव अधिकारियों के अनुसार, सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा कड़ी की गई है.
  2. शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं
  3. प्रदेश के अंबाला और सोनीपत में केवल मेयर के लिए उपचुनाव हो रहा है.
  4. गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर, यमुनानगर और करनाल में मेयर के साथ-साथ वार्ड पार्षदों का भी चुनाव हो रहा है.
  5. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 55 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने वोटिंग का इस्तेमाल करेंगे.
  6. इनमें लगभग 27 लाख पुरुष, 24 लाख महिलाएं एवं 184 अन्य मतदाता हैं और कुल 5126 मतदान केंद्र हैं.
  7. चुनाव परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
  8. वहीं, पानीपत नगर निगम की वोटिंग 9 मार्च को होगी.

BJP दर्ज करेगी जीत : केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर

 केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मतदान के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह के रुझान हैं, पीएम मोदी के आशीर्वाद से और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में भाजपा इस चुनाव में बड़ी और ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं, क्योंकि हर वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान देता है.

मंत्री विपुल गोयल ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करना चाहूंगा कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें. सभी लोग मतदान करें, इस लोकतंत्र के उत्सव में आप भाग लेंगे तभी लोकतंत्र सशक्त होगा और आपके मुद्दे का हम तभी निवारण कर पाएंगे."

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपना वोट डाला. करनाल में, नगर पालिका असंध में प्रधान पद पद के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. वोट डालने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि "सभी को वोट डालना चाहिए. हर आदमी को अपने अधिकार का उपयोग करना चाहिए. मेरा अपील है कि सभी वोट डाले."

Advertisement

घरों से निकलकर मतदान करें: BJP मेयर पद उम्मीदवार

यमुनानगर में मतदान केंद्र पर वोट डालते हुए भाजपा मेयर पद की उम्मीदवार सुमन बहमनी ने कहा, "एक महिला उम्मीदवार के तौर पर मैं चाहती हूं कि महिलाओं की भागीदारी हो. मैं मतदाताओं से घरों से निकलकर मतदान करने का आग्रह करती हूं."

Advertisement

मैदान में हैं 39 प्रत्याशी

9 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. पांच नगर परिषदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. 23 नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कल 151 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान के दिन शराब बिक्री पर पूरी तरीके से रोक रहेगी

"हमारी व्यवस्था अच्छी है"

एसीपी झज्जर दिनेश कुमार ने कहा कि "हमारी व्यवस्था अच्छी है. पुलिस हर मतदाता पर नज़र रखेगी ताकि कोई फ़र्जी मतदान न हो. हम आम लोगों पर भी नज़र रखेंगे, ताकि यहां कोई अप्रिय घटना न हो... हम हर आधे घंटे में हर बूथ की जांच कर रहे हैं. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. हमें उम्मीद है कि पूरे दिन सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा..."

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia को Supreme Court से बड़ी राहत, अपने शो की इजाजत मिली | India's Got Latent | NDTV