हरियाणा चुनाव RESULT LIVE: विनेश फोगाट,दुष्यंत चौटाला पीछे, जानिए अन्य दिग्गजों का हाल

दिग्गज नेताओं की सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.इन सीटों पर पार्टियों के समर्थक अपना-अपना गणित लगाकर वड़ा उलटफेर होने की संभावना जता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Election Results) के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. राज्य की सभी 90 सीटों पर मतगणना हो रही है. 5 तारीख को इन सीटों पर वोट डाले गए थे. हरियाणा में तमाम दलों के दिग्गज उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. दिग्गज नेताओं की सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.इन सीटों पर पार्टियों के समर्थक अपना-अपना गणित लगाकर वड़ा उलटफेर होने की संभावना जता रहे हैं.

शुरुआती रुझान में अनिल विज, दुष्यंत चौटाला, विनेश फोगाट जैसे दिग्गज पीछे चल रहे हैं. वहीं सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से आगे चल रहे हैं. दिन के 10:28  तक के आंकड़ों के अनुसार दुष्यंत चौटाला चौथे नंबर पर चल रहे हैं.

इन सीटों पर बीजेपी के दिग्गजों के भाग्य का होना है फैसला

उम्मीदवारसीटरुझान
नायब सिंह सैनीलाडवा
 
आगे
अनिल विजअंबाला छावनी
 
पीछे
कैप्टन अभिमन्यु नारनौद
 
पीछे
ओमप्रकाश धनखड़बादली
 
पीछे
विपुल गोयलफरीदाबाद
 
आगे
राव नरबीरबादशाहपुर
 
आगे
कंवरपाल गुर्जरजगाधरी
 
पीछे
कमल गुप्ताहिसार
 
पीछे
श्रुति चौधरीतोशाम
 
आगे

कांग्रेस के इन नेताओं पर पूरे देश की नजर

उम्मीदवारसीटरुझान
भूपेंद्र सिह हुड्डा गढ़ी सांपला किलोईआगे
चौधरी उदयभानहोडलआगे
चंद्रमोहन बिश्नोईपंचकूलाआगे
अनिरुद्ध चौधरीतोशामपीछे
गीता भुक्कलझज्जरपीछे
आदित्य सुरजेवाला कैथलपीछे
विकास सहारणकलायतआगे
विनेश फोगाट जुलानापीछे
निर्मल सिंहअंबाला शहरआगे

अन्य दलों के उम्मीदवारों पर भी सबकी नजर

उम्मीदवारसीट रुझान
दुष्यंत चौटालाउंचानापीछे

Featured Video Of The Day
Bihar Election News: Jan Suraaj की First List में कई बड़े नाम, क्या PK भी उतरेंगे मैदान में?
Topics mentioned in this article