हरियाणा: उचाना कलां में BJP ने कांग्रेस को 32 वोट से हराया, दुष्यंत चौटाला 5वें स्थान पर रहे

हरियाणा चुनाव में अजब-गजब खेल देखने को मिले. दुष्यंत चौटाला अपनी ही सीट पर पांचवे स्थान पर रहे तो भाजपा ने कांग्रेस उम्मीदवार से यह सीट 32 वोटों से जीत ली.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
दुष्यंत चौटाला अपनी सीट पर बुरी तरह पराजित हुए हैं.

हरियाणा की उचाना कलां सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवेन्द्र चतर भुज अत्री ने मात्र 32 वोट के अंतर से जीत हासिल की और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रजेन्द्र सिंह को हरा दिया. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी है. अत्री ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ब्रजेन्द्र सिंह को हराया.

Add image caption here

जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला (जो उचाना सीट से निवर्तमान विधायक हैं) पांचवें स्थान पर रहे. अत्री को 48,968 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार सिंह (जो पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे हैं) को 48,936 वोट मिले. वहीं चौटाला को 7,950 वोट मिले.

जेजेपी ने इस बार सत्ता में वापसी के लिए काफी जोर लगाया था लेकिन नतीजे बता रहे हैं कि जनता ने उसे एकदम खारिज कर दिया. वहीं इनेलो ने पिछली बार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है. 

Featured Video Of The Day
Baba Ramdev EXCLUSIVE: Sidharth Shukla और Shefali Jariwala की कम उम्र में मौत पर क्या बोले योग गुरु?