हिसार एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के लिए सोमवार से शुरू होगी फ्लाइट, जानें टाइमिंग और कितना होगा किराया

एलाइंस एयरलाइन का 48 सीटों वाला विमान पहली बार 9 जून को पहली बार चंडीगढ़ से हिसार आएगा. हिसार में विमान का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ सीएम नायब सिंह सैनी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाइंस एयरलाइन का 48 सीटों वाला विमान पहली बार 9 जून को चंडीगढ़ से हिसार आएगा. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली :

हिसार के लोगों को 9 जून को हवाई सेवा की बड़ी सौगात मिलने जा रही है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी हिसार से चंडीगढ़ के बीच शुरू होने जा रही पहली विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे. हिसार से विमान सेवा शुरू होने से लोगों को चंडीगढ़ जाने में बड़ी सहूलियत मिलेगी.

जानकारी के अनुसार, हिसार से चंडीगढ़ के बीच हफ्ते में दो विमान का संचालन किया जाएगा. एलाइंस एयरलाइन की विमान सोमवार और शुक्रवार को हिसार से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिसार के बीच चलेगी. 48 सीट वाली विमान 9 जून को पहली बार हिसार से चंडीगढ़ जाएगी. फिलहाल प्रति यात्री किराए के रूप में 1700 रुपए चार्ज किए जाएंगे लेकिन यह फ्लेक्सी आधार पर कम और ज्यादा हो सकता है.

60 मिनट में हिसार से पहुंचेंगे

हिसार से चंडीगढ़ की बीच की दूरी 252 किलोमीटर है. सड़क मार्ग से जाने में करीब 4:30 घंटे लग जाते हैं. लेकिन विमान सेवा शुरू होने के बाद यह दूरी 1 घंटे में पूरी हो जाएगी. 9 जून से विमान दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ से उड़ेगा और शाम 4 बजकर 30 मिनट पर हिसार पहुंचेगा. यहां से शाम 4 बजकर 55 मिनट पर विमान हिसार से उड़ान भरेगा और 5 बजकर 55 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगा.

हिसार से चंडीगढ़ की बीच फिलहाल 2 दिन उड़ान

हिसार एयरपोर्ट के निदेशक प्रशांत फुलमरे ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, "हिसार से चंडीगढ़ की बीच फिलहाल 2 दिन उड़ान चलाने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल हिसार से फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे. अभी तक हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या और दिल्ली के लिए फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है. यह दूसरी फ्लाइट होगी जो हिसार से चलेगी. "

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हिसार से हवाई सेवा का उद्घाटन किया था. एलायंस एयर की तरफ हिसार एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. अभी तक सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व रविवार को हिसार से अयोध्या के लिए फ्लाइट संचालित की जाती है. यह विमान 72 सीटों का होता है.

प्रशांत फुलमरे ने बताया कि आने वाले समय में धर्मशाला, जयपुर, जम्मू और अहमदाबाद की बीच उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IRCTC Hotel Scam Case: Lalu-Tejashwi पर कोर्ट में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article