हरियाणा के फरीदाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 वर्षीय लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया और खुद छत से कूदकर मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया और मामले में आगे की जांच जारी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना फरीदाबाद के नवीन नगर की है. दरअसल, पिता ने लड़के को पैसे चुराने और पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए फटकार लगाई थी. इसके बाद लड़के ने जो किया वो जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. पिता के डांटने पर लड़के ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और फिर कमरे को आग लगा दिया. इस घटना में 55 वर्षीय आलम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई.
हालांकि, आस पड़ोस के लोगों को जैसे ही पता चला कि घर में आग लग गई है तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर अंसारी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद बच्चा छत से कूदकर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया.