फरीदाबाद : पैसे चुराने और पढ़ाई न करने पर लगाई डांट तो लड़के ने पिता को किया आग के हवाले

यह घटना फरीदाबाद के नवीन नगर की है. दरअसल, पिता ने लड़के को पैसे चुराने और पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए फटकार लगाई थी. इसके बाद लड़के ने जो किया वो जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा के फरीदाबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 14 वर्षीय लड़के ने अपने पिता को कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया और खुद छत से कूदकर मौके से फरार हो गया. हालांकि, बाद में पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया और मामले में आगे की जांच जारी है. 

जानकारी के मुताबिक यह घटना फरीदाबाद के नवीन नगर की है. दरअसल, पिता ने लड़के को पैसे चुराने और पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए फटकार लगाई थी. इसके बाद लड़के ने जो किया वो जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. पिता के डांटने पर लड़के ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और फिर कमरे को आग लगा दिया. इस घटना में 55 वर्षीय आलम अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. 

हालांकि, आस पड़ोस के लोगों को जैसे ही पता चला कि घर में आग लग गई है तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर अंसारी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इसके बाद बच्चा छत से कूदकर भाग गया. हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया. 

Featured Video Of The Day
Delhi: SWAT कमांडो के पति ने क्यों की अपनी ही पत्नी की हत्या? काजल के परिवार का छलका दर्द | Crime
Topics mentioned in this article