- राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार हरियाणा के रोहतक जिले में गुरुवार तड़के 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था
- भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी और यह घटना 17 जुलाई 2025 की रात 00:46:20 बजे हुई थी
- दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हाल ही में झज्जर जिले में 3.7 और 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, गुरुवार तड़के हरियाणा के रोहतक जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. X पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा, "भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. यह भूकंप 17/07/2025 की रात को 00:46:20 पर आया. अक्षांश: 28.88 उत्तर, देशांतर: 76.76 पूर्व और भूकंप की गहराई: 10 किलोमीटर थी. भूकंप का स्थान: रोहतक, हरियाणा."
बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को, दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने हरियाणा के झज्जर ज़िले में आए 3.7 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए थे. इससे ठीक एक दिन पहले इसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली भूकंप आया था.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप शुक्रवार शाम 7:49 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया और दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए थे.
बता दें कि दिल्ली एनसीआर में हाल ही में यह लगातार तीसरा भूकंप है. इससे लोगों में डर की स्थिति बनी हुई है.