Gurgaon Rain Videos: फटी धरती और समा गया बीयर से भरा ट्रक... गुरुग्राम में बारिश के बाद बुरा हाल, देखें टॉप Videos

शख्स ने कहा कि वो अपना बीयर से भरा ट्रक गोदाम ले जा रहा था और अचानक ही सड़क फट गई और उसका ट्रक अंदर धंस गया, जिससे ये बड़ा गड्ढा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार देर रात हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई
  • जलभराव के कारण गुरुग्राम की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई
  • दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर नरसिंहपुर चौक के पास जलभराव के कारण कई वाहन खराब हो गए और ट्रक सड़क में गड्ढे में फंस गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार देर रात को हुई बारिश के गुरुवार सुबह लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि रातभर हुई बारिश के बाद गुरुग्राम के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. इतना ही नहीं गुरुवार सुबह-सुबह इस जलभराव के कारण कई जगह पर लोगों को बहुत अधिक ट्रैफिक भी मिला और इस वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई. वहीं, गुरुग्राम में एक जगह बारिश के बाद सड़क में अचानक गड्ढा हो गया और ट्रक फंस गया. जानकारी के मुताबिक बीयर ले जा रहा ट्रक सड़क में गड्ढा हो जाने के कारण धंस गया है. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर ऐसी बहुत सी वीडियो सामने आ रही हैं, जिनमें गुरुग्राम की सड़कों पर बारिश के बाद का सड़कों का हाल साफ देखा जा सकता है और इसे लेकर लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. 

यहां देखें गुरुग्राम में बारिश के बाद कैसे हैं हालात

एक यूजर ने लिखा, ये केवल दिल्ली और गुरुग्राम की बात नहीं है, भारत में जिस भी शहर का विकास स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहा है उन सभी शहरों की स्थिति बारिश में कुछ ऐसी ही हो जाती है. 

Advertisement

हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-8) पर नरसिंहपुर चौक पर जलभराव के कारण वाहन खराब हो गए हैं. 

गुरुग्राम में आज भारी बारिश के बाद यातायात जाम देखने को भी मिला. 

Advertisement

हरियाणा: रात भर हुई लगातार बारिश के बाद गुरुग्राम के कई इलाकों में पानी भर गया. नरसिंहपुर इलाके का वीडियो. 

हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश जारी रहने से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

Advertisement

 हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (NH-8) पर नरसिंहपुर चौक पर जलभराव के कारण वाहन खराब हो गए.

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta की Security में बदलाव करेगी Delhi Police, अब जनसुनवाई में कोई नहीं जा पाएगा करीब !